Advertisement

जन समर्थ पोर्टल रेजिस्ट्रेशन

Advertisement

अक्सर ये देखा गया है कि सरकार ने देशवासियों की सुविधा के लिए उन्हें अलग-2 तरीकों से लाभान्वित करने के लिए समय-2 पर अनेक योजनाएं लागू की है। परंतु इतनी सुविधाएं होते हुए भी इन योजनाओं की जानकारी कई बार आम जनता तक नहीं पहुँच पाती। ऐसी ही समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने जन समर्थ पोर्टल की शुरूआत की है। जिसके अंतर्गत सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी ऑनलाइन एक ही जगह पर प्राप्त हो सकेगी। साथ ही योजनाओं का लाभ उठाने के लिए नागरिकों को अलग-अलग पोर्टल पर लॉगिन की समस्या से राहत मिल सकेगी। जन समर्थ पोर्टल के तहत सभी योजनाओं को एक प्लेटफार्म पर लाकर उसका लाभ नागरिकों को देकर सभी योजनाओं की पहुँच को और आसान व सरल बनाने का लक्ष्य सरकार ने लिया है। यही इस पोर्टल को लांच करने का मुख्य उद्देश्य है।

जन समर्थ पोर्टल रेजिस्ट्रेशन

जन समर्थ पोर्टल देश के सभी नागरिकों के लिए सरकार की तरफ से दिया गया है एक सुंदर तोहफा है। इस पोर्टल के तहत एक ही मंच के आधार से सभी सरकारी योजनाओं की सूचना मिल सकेगी। योजना के पहले चरण में जन सम्पर्क पोर्टल के माध्यम से लगभग 15 सरकारी योजनाओं को शामिल किया जायेगा, जिसमें ज्यादातर योजनाएँ ऋण से संबंधित हैं, इसके साथ ही सरकार की यह प्रयास रहेगा कि वह Minimum Government and Maximum Governance के आधार पर कार्य करेगी।

Advertisement
योजना का नाम जन समर्थ पोर्टल रेजिस्ट्रेशन
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई केन्द्र सरकार द्वारा
लाभार्थी प्रत्येक भारतीय नागरिक
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी ऑनलाइन एक ही जगह पर प्रदान करवाना
मुख्य लाभ
योजना श्रेणी  केन्द्र सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट

jansamarth.in

जन समर्थ पोर्टल रेजिस्ट्रेशन का लाभ –

  1.  एक ही प्लेटफार्म पर सभी सरकारी योजनाओं की सुविधा मिल सकेगी।
  2. अभी 15 सरकारी योजनाओं को शामिल किया जायेगा।
  3. पोर्टल पर सूक्ष्म एवं लघु उपक्रम लोगों के लिए ऋण को योजना में शामिल विभिन्न सरकारी बैंकों से 1 घंटे से भी कम समय में मंजूरी मिल सकेगी।
  4.  पोर्टल के माध्यम से कई तरह की ऋण योजनाओं जैसे शिक्षा ऋण, आजीविका ऋण व्यावसायिक गतिविधि ऋण आदि का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

जन समर्थ पोर्टल रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया – 

  1. सबसे पहले जन समर्थ पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कीजिए।
  2. Schemes के लिंक पर क्लिक कीजिए।
  3. योजनाओं की लिस्ट से अपनी आवश्यकता अनुसार किसी एक योजना का चयन कीजिए।
  4. Check Eligibility के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
  5. पूछी गई सभी जानकारी भरकरCalculate Eligibility के आप्शन पर क्लिक कीजिए।
  6. पात्रता की जाँच के बाद आपको Apply Now या Register के ऑप्शन पर जाइए।
  7. आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए तथा आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कीजिए।

 

Leave a Comment