Advertisement

गुम तथा चोरी हुए मोबाईल की जानकारी @ceir.gov.in

Advertisement

आजकल चोरी की घटनायें आम होती जा रही है, मोटरसाईकिल, मोबाईल चोरी, ऑनलाइन धोखाधडी जैसी घटनाएं आम सुनने में आती है। चोरी किए या गुम हुए साधन का कई लोग गलत कार्यो में भी यूज करते है। ऐसी घटनाओं को रोकने व गुम तथा चोरी हुए मोबाईल की रिपोर्ट जल्दी से जल्दी दर्ज हो सकें इसके लिए दूरसंचार विभाग द्वारा एक पोर्टल लांच किया गया है। पोर्टल पर फोन के गुम होने तथा चोरी हुए मोबाईल की अपनी कंप्लेंट बहुत ही आसानी से दर्ज करा सकते हैं।आप अपने मोबाइल को ब्लॉक भी करा सकते हैं ताकि आपका important डाटा चोरी ना हो जाए। इसके अलावा घर से ऑनलाइन ही lost हुए फोन को सर्च कर सकते हैं CEIR पोर्टल की मदद से। ये पोर्टल है ceir.gov.in. पोर्टल बारे अन्य जानकारी के लिए आगे भी पूरा आर्टिकल अवश्य पढें।

गुम तथा चोरी हुए मोबाईल की रिपोर्ट के लिए पोर्टल

गुम तथा चोरी हुए मोबाईल की online complaint की सुविधा के लिए CEIR Portal लांच किया गया है फिलहाल ये सेवा केवल दिल्ली और महाराष्ट्र के लिए है लेकिन केंद्र सरकार के अनुसार इस योजना को पूरे देश में जल्द ही लागू किया जाएगा। नकली मोबाइल फोन के बाजार पर रोक लगाने और मोबाइल फोन चोरी को रोकने के उद्देश्य से उपभोक्तों के हित की रक्षा करने और कानून व्यवस्था को सुचारू बनाने तथा अधिकारियों को सुविधा प्रदान करने के लिए ये पोर्टल शुरू किया गया है। Department of Telecommunication का इरादा सभी मोबाइल ऑपरेटरों के IMEI डेटाबेस से जुड़ने वाले केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्ट्री (Central Equipment Identity Register) को लागू करना है। इसके लिए फ्री हेल्पलाइन नंबर है 14422. 

Advertisement
योजना का नाम गुम तथा चोरी हुए मोबाईल की जानकारी के लिए official website
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई केन्द्र सरकार द्वारा
लाभार्थी केवल दिल्ली और महाराष्ट्र के लिए
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य नकली मोबाइल फोन के बाजार पर रोक लगाना और मोबाइल फोन चोरी होने पर गलत वारदातों पर रोक लगाना
मुख्य लाभ बिना किसी देरी के पोर्टल पर शिकायत दर्ज की जा सकेगी।
कब लांच किया गया 2022 में
योजना श्रेणी केन्द्र सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट

ceir.gov.in

गुम तथा चोरी हुए मोबाईल की Online report प्रक्रिया –

  • सबसे पहले पोर्टल ceir.gov.in पर जाएं।
  • CEIR  Services वाले आप्शन से गुम तथा चोरी हुए मोबाइल को ब्लाक कराने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • इसे भरकर सबमिट करें।
  • साथ ही मोबाइल मिल जाने पर इसे Unblock Found Mobile के आप्शन से अनब्लाक भी किया जा सकता है।
  • समय-2 पर हम अपना Filed complaint का status भी चेक कर सकते है।

Leave a Comment