×
Advertisement

हरियाणा कौशल रोजगार निगम पंजीकरण @hkrnl.itiharyana.gov.in

Advertisement

हरियाणा प्रदेश में खट्टर सरकार के नेतृत्व में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के उचित अवसर प्रदान करने के लिए समय -2 पर अनेक योजनाएं चलाई जाती है। इन्ही में से एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है हरियाणा कौशल रोजगार निगम।  इस योजना का मुख्य उद्देश्य आउटसोर्सिंग के जरिए दी जाने वाली नियुक्तियों को ऑनलाइन करना तथा अनुबंध पर काम कर रहे कर्मचारियों का शोषण रोकना है। योग्य उम्मीदवारों को पारदर्शी एवं पर्याप्त रोजगार सुनिश्चित कराना भी इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। चलिए थोडा विस्तार से इस योजना  के बारे में जानते है।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम

हरियाणा कौशल रोजगार निगम, हरियाणा सरकार द्वारा संचालित एक रोजगार योजना है। जिसमें आउटसोर्सिंग पॉलिसिस के अंतर्गत काम कर रहे युवाओं को contractual appointments के द्वारा मेरिट के आधार पर रोजगार के अवसर प्रदान कियें जायेंगे। कौशल रोजगार निगम के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन माध्यम द्वारा इस योजना  के लिए आवेदन किया जा सकता है। इस योजना  के तहत रजिस्टर्ड युवाों को इपीएफ एवं ईएसआई जैसी सुविधाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा। आवेदक कौशल रोजगार निगम के ऑनलाइन पोर्टल  hkrnl.itiharyana.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

Advertisement
योजना नाम हरियाणा कौशल रोजगार निगम
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा
लाभार्थी राज्य के वो युवा जो आउटसोर्सिंग पॉलिसिस के अंतर्गत काम कर रहे थे।
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य आउटसोर्सिंग policies के अंतर्गत काम कर रहे युवाओं को  contractual appointments के द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना
मुख्य लाभ युवाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना, साथ ही बेरोजगारी दर को घटाना है।
प्रोत्साहन धनराशि as per the department
योजना श्रेणी हरियाणा सरकार योजनाएं
योजना की शुरुआत 1 नवंबर 2021
आधिकारिक वेबसाइट hkrnl.itiharyana.gov.in

योजना का मुख्य उद्देश्य –

  • सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछडे नागरिकों को ऊंचा उठाना।
  • पारदर्शी एवं पर्याप्त रोजगार सुनिश्चित कराना।
  • प्रदेश सरकार के सभी विभागों में contractual manpower उपलब्ध कराना।
  • समय पर salary payment प्रदान करना।
  • अनुबंध पर काम कर रहे कर्मचारियों का शोषण रोकना

योजना के लिए जरूरी दस्तावेज तथा योग्यताएं – 

  • कार्य अनुभव का प्रूफ
  • शैक्षिणक योग्यता संबंधित प्रमाण पत्र
  • परिवार पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • आधार कार्ड
योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया :
  1. रोजगार निगम के ऑनलाइन पोर्टल  hkrnl.itiharyana.gov.in पर जाकर registration लिंक पर क्लिक करें।
  2. अपना परिवार पहचान पत्र का क्रमांक भरें और display members पर क्लिक करें।
  3. ऑनलाइन फॉर्म में आवेदक की personal, educational, socio-economic background और experience related details पूछी जायेगी।
  4. सभी जानकारी अपने दस्तावेजों के अनुसार भरें और अंत में confirm पर क्लिक करें।
  5. आवेदक को एक unique login id और password मिलेगा इसे अपने पास नोट करके रखें।
Advertisement

Leave a Comment