अपने राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा करने में मदद करने के लिए गुजरात सरकार ने श्रवण तीर्थदर्शन योजना चलाई हुई है। इस योजना के लिए सरकार ने इस वर्ष के लिए आवेदन मांगे है इच्छुक नागरिक इसका लाभ ले सकते है। यात्रा का लाभ केवल 60 वर्ष या इससे ऊपर की आयु वाले नागरिकों को ही मिल सकेगा। इस योजना के अंतर्गत सरकार आवेदकों को उनके तीर्थ यात्रा के खर्चे का 50 प्रतिशत खुद देगी। राज्य का कोई भी वरिष्ठ नागरिक बिना किसी जाति आदि के प्रतिबंध के इसका लाभ ले सकता है। योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया, इसके लाभ आदि की जानकारी नीचे के लेख में दी गई है।
गुजरात श्रवण तीर्थदर्शन योजना
गुजरात श्रवण तीर्थदर्शन योजना राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को उनकी तीर्थ यात्रा करने का अवसर प्रदान करती है। योजना का लाभ केवल राज्य के अंदर जो तीर्थ है उनके दर्शन के लिए दिया जायेगा। योजना के अनुसार पंजीकृत नागरिकों को उनकी यात्रा खर्चा का आधा यानि 50 प्रतिशत सरकार द्वारा दिया जायेगा और केवल नॉन एसी बस द्वारा यात्रा करने के लिए सरकार सहायता प्रदान करेगी। आवेदक को श्रवण तीर्थदर्शन योजना के लिए पहले से आवेदन जमा करवाना होगा। केवल वही नागरिक इसके लिए पात्र माने जायेगे जो गुजरात राज्य के मूल निवासी है और जिन्होने योजना के तहत आवेदन फॉर्म भरा हुआ है। बिना आवेदन के योजना के तहत यात्रा के मिलने वाले लाभ नहीं दिये जायेगे।
योजना का नाम | गुजरात श्रवण तीर्थदर्शन योजना |
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई | गुजरात सरकार द्वारा |
लाभार्थी | गुजरात राज्य के वरिष्ठ नागरिक जिनकी आयु 60 वर्ष या इससे ऊपर है |
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया | ऑनलाइन माध्यम द्वारा |
मुख्य उद्देश्य | वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा के लिए मदद प्रदान करना |
मुख्य लाभ | वरिष्ठ नागरिक अपनी तीर्थ यात्रा बिना किसी परेशानी के पूरी कर सकेंगे। |
प्रोत्साहन धनराशि | यात्रा का आधा खर्च सरकार द्वारा दिया जायेगा |
योजना श्रेणी | गुजरात सरकार योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | yatradham.gujarat.gov.in |
गुजरात श्रवण तीर्थदर्शन योजना
- आवेदन के लिए नागरिकों को इस वेबसाइट yatradham.gujarat.gov.in पर जाना होगा और श्रवण तीर्थदर्शन योजना को आप्शन पर जाकर अपना रेजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
- रेजिस्ट्रेशन के बाद आवेदक को अपना फार्म भरकर इसे जमा करवाना होगा।
- आवेदन आफलाइन व आनलाइन दोनों माध्यम से किया जा सकता है।