×
Advertisement

फ्री स्कूल यूनिफॉर्म स्कीम, पंजाब सरकार

Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों को फ्री स्कूल यूनिफॉर्म देने के लिए फ्री स्कूल यूनिफॉर्म स्कीम शुरू की गई है। योजना की घोषणा 19 मई 2022 को पंजाब के शिक्षा मंत्री द्वारा  की गई थी। योजना के अंतर्गत  15.49 लाख स्कूली छात्रों को स्कूल यूनिफॉर्म फ्री दी जायेगी। इस योजना के लिए सरकार ने 92.95 करोड़ रुपये का बजट जारी रखा हुआ हैं। इस अनूठी योजना का लाभ सिर्फ उन स्कूली छात्रों को मिलेगा जो वर्तमान में सरकारी स्कूलों में नामांकित हैं। शैक्षणिक सत्र 2022-23 से इस योजना के तहत स्कूल प्रबंधन समितियों के माध्यम से स्कूल यूनिफॉर्म फ्री में दी जायेगी। अभी इस योजना के लिए कोई ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया नहीं है स्कूलों में School Management Committees ही इस स्कीम के इंपलीमेंटेशन में कार्यरत रहेगी। योजना से संबंधित अन्य जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन और अपडेटस के लिए हमसे जुडें रहें।

फ्री स्कूल यूनिफॉर्म स्कीम

फ्री स्कूल यूनिफॉर्म स्कीम पंजाब सरकार द्वारा हाल ही में चलाई गई योजना है जिसके तहत सरकारी स्कूल के छात्रों को मुफ्त स्कूल यूनिफॉर्म का वितरण किया जायेगा। केवल कक्षा 1 से 8 तक में पढने वाले विद्यार्थी ही इस योजना का लाभ ले सकेंगे, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र पात्र नहीं हैं। हालांकि पंजाब सरकार पहले भी category wise स्कूल यूनिफॉर्म फ्री में प्रदान करती थी लेकिन इस बार सरकारी स्कूल में पढने वाला हर वर्ग का बच्चा इसका लाभ ले सकेगा।

Advertisement
योजना का नाम फ्री स्कूल यूनिफॉर्म स्कीम
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई पंजाब सरकार द्वारा
लाभार्थी सरकारी स्कूलों में नामांकित कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थी
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया स्कूल प्रबंधन समितियों के माध्यम से स्कूल यूनिफॉर्म दी जायेगी
मुख्य उद्देश्य बच्चों की बुनियादी जरूरतें पूरी कर उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित करना।
मुख्य लाभ सरकारी स्कूलों में पढने वाले बच्चों को फ्री स्कूल यूनिफॉर्म मिलेगी और उन्हें स्कूल के प्रति खर्चे में कुछ राहत मिलेगी।
प्रोत्साहन धनराशि 600 रुपये प्रति छात्र स्कूल प्रबंधन समिति को
योजना श्रेणी पंजाब सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट अभी कोई वेबसाइट नहीं है।

 

फ्री स्कूल यूनिफॉर्म स्कीम के योग्यता –

  1. विद्यार्थी पंजाब राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  2. केवल कक्षा 1 से 8 तक में पढने वाले विद्यार्थी ही इस योजना के लिए पात्र है।
  3. विद्यार्थी सरकारी स्कूल में नामांकित होना चाहिए।

इससे पहले भी पंजाब सरकार द्वारा छात्राओं, अनुसूचित जाति (SC category) तथा बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) श्रेणी में आने वाले लड़कों को भी स्कूल यूनिफॉर्म फ्री में दी गई है।

 

Advertisement

Leave a Comment