समाज में बेटियों की स्थिति में सुधार के लिए केन्द्र तथा राज्य सरकार अपने -2 स्तर पर कार्य करती रहती है। बेटियों को लेकर नकारात्मक सोच को दूर करने तथा लिंगानुपात में सुधार करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कौशल्या मातृत्व योजना शुरू की गई है। योजना के माध्यम से दूसरी बेटी के जन्म होने पर महिला को ₹5000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। यह राशि बच्चियों के लालन पालन और शिक्षा में मदद देगी। बेटियों के भविष्य को उज्जवल करने के लक्ष्य के साथ सरकार ने इस योजना को लांच किया है।योजना से रिलेटड अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए सारा लेख अंत तक पढें।
छत्तीसगढ कौशल्या मातृत्व योजना
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ कौशल्या मातृत्व योजना का शुभारंभ किया गया। बेटियों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा में भी सुधार लाने, समाज की बेटियों के प्रति संकीर्ण सोच को खत्म करने, उन्हें बोझ न समझ बेटों के समान प्यार व पालना मिले इसी उद्देश्य को लेकर सरकार द्वारा ये योजना शुरू की गई है। बेटियों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना भी इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। योजना का लाभ केवल छत्तीसगढ के स्थाई निवासियों के लिए है। दूसरी बेटी के जन्म के बाद ही का लाभ मिलेगा। सरकार दूसरी बेटी के जन्म के बाद माता को 5000 रूपयें की राशि कन्या के पालन-पोषण के लिए प्रदान करेगी।
योजना का नाम | छत्तीसगढ कौशल्या मातृत्व योजना |
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई | छत्तीसगढ सरकार द्वारा |
लाभार्थी | छत्तीसगढ राज्य के नागरिक |
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया | ऑनलाइन माध्यम द्वारा |
मुख्य उद्देश्य | महिला आर्थिक सहायता प्रदान करना |
मुख्य लाभ | योजना के माध्यम से बेटियां सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेंगी। |
प्रोत्साहन धनराशि | ₹5000 |
योजना श्रेणी | छत्तीसगढ सरकार योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | उपलब्ध नहीं |
छत्तीसगढ कौशल्या मातृत्व योजना के लाभ –
- भ्रूण हत्या जैसे अपराध को रोकने में भी मदद मिलेगी।
- इस योजना के माध्यम से प्राप्त हुई आर्थिक सहायता से बेटी के जन्म के समय बेटी के स्वास्थ्य देखभाल एवं माता के स्वास्थ्य देखभाल पर खर्च किया जा सकेगा।
- यह योजना बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने तथा उन्हें सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी।
छत्तीसगढ कौशल्या मातृत्व योजना के लिए आवेदन –
आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है। सरकार इस पर कार्य कर रही है। जैसे ही सरकार इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगी वैसे ही आपको अपडेट कर दिया जायेगा।