Advertisement

असम अंतर्जातीय विवाह योजना

Advertisement

समाज में धर्म, जाति आदि के आधार पर अनेक प्रकार के भेदभाव अक्सर देखे जाते है। कोई अपनी जाति को ऊँच तथा दूसरें को नीचा समझता है। कई मौकों पर यह देखा गया है कि परिवार अंतरजातीय विवाह को अस्वीकार कर देते हैं, जिससे आत्महत्या जैसी कई समस्याएं होती हैं। इन सब परिस्थितयों से निपटने के लिए असम सरकार द्वारा अंतर्जातीय विवाह योजना शुरू की गई है। योजना के मुताबिक लाभार्थी की शादी अप्रैल 2019 से मार्च 2021 के बीच होनी चाहिए और दंपति की सालाना आय 5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। योजना से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पात्रता शर्ते, आवेदन प्रक्रिया आदि के लिए पूरा लेख अवश्य पढें।

Advertisement

असम अंतर्जातीय विवाह योजना

असम अंतरजातीय विवाह योजना Inter caste marriage को बढावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। जाति पूर्वाग्रह, बिरादरी के नाम पर अनैतिक कार्यों, अस्पृश्यता को समाप्त करने तथा समाज में समरसता, एकता और स्वतंत्रता को बढावा देने के उद्देश्य से इस योजना को बढावा दिया जा रहा है। योजना का लाभ लेने के लिए एक शर्त यह है कि पति या पत्नी में से किसी भी एक को अनुसूचित जाति और दूसरे को सामान्य जाति का होना अनिवार्य है। साथ ही क्योंकि ऐसे दंपत्तियों को परिवार का सपोर्ट न मिलता तो उन्हें सरकार द्वारा योजन के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हऐ। इसमें अपना व्यापार शुरू करने तथा बढाने के लिए विवाहित जोडें को 10000 रूपयें से लेकर 10 लाख रूपयें तक की सहायता प्रदान की जाती है। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना अनिवार्य है।

योजना का नाम असमअंतर्जातीय विवाह योजना
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई असम सरकार द्वारा
लाभार्थी असम राज्य के पंजीकृत विवाहित जोडे जिन्होने Inter caste marriage की है।
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य Inter caste marriage को support करना
मुख्य लाभ समाज में जाति के नाम पर फैली कुरीतियों को कम करने में मदद मिलेगी।
प्रोत्साहन धनराशि 10000 रूपयें से लेकर 10 लाख रूपयें तक
योजना श्रेणी असम सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट directorwsc.assam.gov.in

योजना की पात्रता शर्ते-

  1. पति या पत्नी में से किसी भी एक को अनुसूचित जाति और दूसरे को सामान्य जाति का होना अनिवार्य है।
  2. शादी अप्रैल 2019 से मार्च 2021 के बीच होनी चाहिए।
  3. दंपति की सालाना आय 5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  4. दूसरी शादी पर कोई इनसेंटिव नहीं दिया जायेगा।

असम अंतर्जातीय विवाह योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया –

  • सबसे पहले योजना के संबंधित सारी डिटेलस अच्छी तरह पढें। इसके लिए इस लिंक योजना की Guidelines  पर क्लिक करें।
  • साथ ही योजना के आनलाईन अप्लाई करें यहां करें।
  • आवेदन के समय जरूरत पडने वाले सभी दस्तावेज पहले से ही तैयार रखें।

Leave a Comment