Skip to content
Advertisement

Rs.1500/- Per Month- Apply Now

अमृत सरोवर स्कीम

  • by
Advertisement

पानी का हर जीव के लिए बहुत महत्व है। कहावत भी है जल ही जीवन है। मानव जीवन के लिए भी जल के महत्व को सब अचछी तरह जानते है या कहे कि पानी के बिना तो जीवन की परिकल्पना कर पाना भी संभव नहीं है। परंतु घटते भूमिजल स्तर व बदलते पर्यावरण की वजह से देश में ही नहीं पूरी दुनिया में भी जल संकट गहराता जा रहा है। इसी के निवारण के रूप में सरकार द्वारा अमृत सरोवर स्कीम शुरू की है जिसका उद्देशय है जल स्तर को बढ़ाना और गर्मी के मौसम में पानी की समस्या को दूर करना। लगभग हर कार्य के लिए चाहे खाना बनाना हो, सफाई करनी हो, खेती के लिए, उद्योगों में, सिंचाई के लिए, बिजली उत्पादन सबके लिए जल की आवस्यकता पडती है। समय की माँग के अनुरूप अब इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाना जरूरी हो गया है क्योंकि हर साल गर्मी के मौसम में देश के हिस्सों में तो पानी की भारी कमी देखने को मिलती है। अमृत सरोवर स्कीम के तहत नये तालाब बनाने तथा पुराने तालाबों की मरम्मत के लिए कार्य किये जा रहे है। योजना की विसतृत जानकारी नीचे दी गई है।

Advertisement

अमृत सरोवर स्कीम

अमृत सरोवर स्कीम मोदी सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं में से एक सराहनीय योजना है जो न केवल देश के हर नागरिक के लिए बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। योजना के अधीन देश के हर राज्य के प्रत्येक जिले में 75 तालाबों के निर्माण के लिए काम किया जायेगा। साथ ही योजना के अंतर्गत अनेकों को रोजगार भी मिल सकेगा और बेरोजगारी की समस्या पर भी काबू पाया जा सकेगा। साथ ही किसान के लिए सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था हमेशा बनी रह पाएगी और गर्मी के समय में भूजल स्तर को बनाए रखने में सहायता मिल सकेगी । तालाब के निर्माण होने से उस जगह पर सुंदरीकरण और पर्यटन को बढ़ावा मिल सकेगा। योजना के लिए निर्माण कार्य के लिए मजदूरों की जरूरत पडेगी जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी बहुत सहज है जिसका संक्षिप्त उल्लेख नीचे दिया गया है।

योजना का नाम अमृत सरोवर स्कीम
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई केन्द्र सरकार द्वारा
लाभार्थी सभी राज्यों का प्रत्येक जिला
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य जल स्तर को बढ़ाना और गर्मी के मौसम में पानी की समस्या को दूर करना।
मुख्य लाभ प्रत्येक जिले में 75-75 तालाबों के निर्माण से जल स्तर में बढोत्तरी होगी। अनेकों को रोजगार भी मिल सकेगा और बेरोजगारी की समस्या में कुछ राहत मिलेगी।
प्रोत्साहन धनराशि देश के हर राज्य के प्रत्येक जिले में 75-75 तालाबों का निर्माण
योजना श्रेणी केन्द्र सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट अभी उपलब्ध नहीं

आवेदन प्रक्रिया –

  • सबसे पहले आपको आपके क्षेत्र के में नजदीकी शासकीय कार्यलय या ग्राम पंचायत या नगरी निकाय में जाकर योजना के अंतर्गत रोजगार के लिए आवेदन करना होगा
  • जैसी ही आपके क्षेत्र में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत ने तालाब का निर्माण कार्य किया जाएगा तो विभाग के द्वारा आप को रोजगार के लिए आमंत्रित किया जाएगा I
  • जरूरी दस्तावेजों की सूची में आवेदक को अपना जॉब कार्ड, आधार कार्ड और बैंक खाते की जानकारी  देना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *