Advertisement

हरियाणा मुख्यमंत्री शतो उद्यमी सारथी योजना (HMSUSY)

हरियाणा सरकार प्रदेश को एक उच्च स्तर पर ले जाने के लिए आए दिन कोई न कोई योजना चलाती रहती है। एसी ही एक योजना मुख्यमंत्री शतो उद्यमी सारथी योजना के नाम से लांच की गई है। योजना के संचालन के लिए समाज के किन्ही 5 अनुभवी व्यक्तियो को चुना जाता है जो अपनी इच्छा अनुसार सेवायें देने के लिए तत्पर होते है। ये अनुभवी व्यक्ति हर 100 परिवारों का नेतृत्व करते है उन्हें आगे बढ़ाने में मदद करते है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्ट्रर द्वारा इस योजना का आरम्भ 5 March 2022 को किया गया। अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी हम आपको देंगे। योजना का लाभ ,उदेश्य ,पात्रता, जरूरी दस्तावेज, आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी के लिए हमसे जुडें रहे।

Advertisement

हरियाणा मुख्यमंत्री शतो उद्यमी सारथी योजना

हरियाणा मुख्यमंत्री शतो उद्यमी सारथी योजना का आरम्भ हरियाणा के उन गरीब परिवारों को समर्थन देने के लिए किया गया है जो अपना व्यापार  शुरू करना चाहते है। उसके लिए उनको लोन तो मिल जाता है परंतु सही अनुभव और मार्गदर्शन के बिना इसमें वे सफल नहीं होते। इसी समस्या से निपटने के लिए खट्ट्रर सरकार द्वारा शतो उद्यमी सारथी योजना को लागू किया गया है। इसके अंतर्गत समाज के 5 अनुभवी व्यक्तियो को 100 परिवारों को लीड करने के लिए चुना जाता है ताकि सही मार्गदर्शन के द्वारा वो अपने एक सही व्यापार शुरू कर आत्मनिर्भर व सशक्त बन सकें।

योजना का नाम हरियाणा मुख्यमंत्री शतो उद्यमी सारथी योजना (HMSUSY)
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई हरियाणा  के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्ट्रर द्वारा
योजना कब आरम्भ की गई 5 March 2022
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को अपना व्यापार बढाने में सहायता प्रदान करना
मुख्य लाभ जो लोग अपना व्यापार शुरु करना चाहते है उन्हे लोन के साथ-2 सही अनुभव और मार्गदर्शन प्रदान करना
लाभार्थी  हरियाणा के नागरिक
योजना श्रेणी हरियाणा सरकार योजनाएं
योजना का संचालन समाज के 5 अनुभवी व्यक्ति

 

हरियाणा मुख्यमंत्री शतो उद्यमी सारथी योजना के लिए पात्रता –

  • केवल हरियाणा के मूल निवासी ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
  • आवेदन आर्थिक रूप से कमजोर एवं BPL श्रेणी में आने वाले नागरिक ही कर सकते है।
  • आवेदक की वार्षिक आय 1,80,000 रूपये या इससे कम होनी चाहिए।

हरियाणा मुख्यमंत्री शतो उद्यमी सारथी योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्ट्रर के द्वारा अभी इस योजना को लांच तो कर दिया है परंतु आवेदन करने के लिए थोडा इंतजार करना होगा क्योंकि आवेदन प्रकिया को अभी शुरू नही किया गया है। इस पर अभी कार्य किया जा रहा है।

Leave a Comment