Advertisement

हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किसानों को कृषि से संबंधित सभी जानकारी एक स्थान पर ऑनलाइन माध्यम से प्रदान करने के उद्देश्य से हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल की शुरूआत मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर जी द्वारा की गई थी। इसके माध्यम से किसानों को घर बैठे ही अपने फसलों को बोने की जानकारी, मंडी में बिक्री की सुविधा, सरकार की ओर से खाद, बीज और मशीन की सुविधा आदि की जानकारी पोर्टल के द्वारा मिल सकेगी। उन्हें एक ही जगह पर सरकारी सेवाओं की उपलब्धता और समस्या का निवारण के साथ फसल बोने से लेकर फसल की मंडी में बिक्री होने की सुविधा भी मिल सकेगी। योजना के अंतर्गत किसान को अपना रेजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया, इसकी पात्रता व दस्तावेजों बारे विस्तृत जानकारी हमारे लेख में दी गई है।

Advertisement

हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा

हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल की शुरूआत किसानों को उनकी मेहनत का उचित दाम दिलवाने के लक्ष्य से की गई थी। इसके अंतर्गत राज्य के सभी किसान अपना पंजीकरण करवा सकते है। पंजीकरण के बाद फसलों को बोने की जानकारी, मंडी में बिक्री की सुविधा, सरकार की ओर से खाद, बीज और मशीन आदि सभी सुविधाएं ये सब किसान प्राप्त कर सकेगा। जिन जिलों में किसान बाजरा व खरीफ की फसलों की खेती करते हैं उन्हें प्रति एकड़ भूमि पर 4000 रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

योजना का नाम हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई  हरियाणा सरकार द्वारा
लाभार्थी हरियाणा  हरियाणा राज्य के सभी किसान
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों को कृषि से संबंधित सभी जानकारी एक स्थान पर ऑनलाइन माध्यम से प्रदान करने की सुविधा देना
मुख्य लाभ कृषि संबंधित सारी जानकारी एक पोर्टल पर मिलने से किसानों को खेती में सहायता मिलेगी तथा उनकी की आय में वृद्धि होगी।
प्रोत्साहन धनराशि घर बैठे ही अपने फसलों को बोने की जानकारी, मंडी में बिक्री की सुविधा, सरकार की ओर से खाद, बीज और मशीन की सुविधा प्राप्त हो सकेगी , साथ ही जिन जिलों में बाजरा व खरीफ की फसलों की खेती की जाती हैं उन किसानों को प्रति एकड़ भूमि पर 4000 रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
योजना श्रेणी  हरियाणा सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट fasal.haryana.gov.in

योजना के लिए पात्रता व दस्तावेज-

  1. आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  2. आधारकार्ड
  3. हरियाणा का निवास प्रमाण पत्र
  4. भूमि के दस्तावेज (जमाबंदी नकल, खसरा संख्या)
  5. खेत के अभिलेख
  6. मोबाइल नंबर
  7. पासपोर्ट साइज फोटो

आवेदन प्रक्रिया-

  • सबसे पहले मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए।
  •  किसान अनुभाग के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
  • किसान पंजीकरण (हरियाणा) के विकल्प में क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर के माध्यम से पंजीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण करें तथा पूछी गई सारी जानकारी दस्तावेजों के अनुसार ही भरें।
  • आवेदन प्रक्रिया के पूरा होने के बाद ही योजना का लाभ मिल सकेगा।

Leave a Comment