Advertisement

पश्चिम बंगाल उत्तसाश्री पोर्टल

Advertisement

शिक्षा के क्षेत्र में एक टीचर का हमेशा से एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अपने शिक्षको के लिए ट्रांसफर का प्रक्रिया को आसान करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा एक पोर्टल शुरू किया गया था  02 अगस्त 2021 को जिसका नाम दिया गया है उत्तसाश्री पोर्टल। पोर्टल के माध्यम से अध्यापक बिना किसी परेशानी के किसी विभाग के चक्कर लगाए अपने स्थान से ही अपने ट्रांसफर के लिए आवेदन डाल सकते है। इसके लिए अध्यापक को इस पोर्टल banglarshiksha.gov.in/utsashree पर जाकर Apply for Transfer के option पर जाकर क्लिक करना है। जिससे फॉर्म खुल जायेगा और आवेदक अपना ट्रांसफर पत्र जमा करवा सकता है। इसके बारे में आगे भी जानकारी सांझा की गई है इसे भी अवश्य पढें।

Advertisement

पश्चिम बंगाल उत्तसाश्री पोर्टल

पश्चिम बंगाल उत्तसाश्री पोर्टल राज्य के सरकारी स्कूलों में पढा रहे अध्यापकों को आनलाइन माध्यम से ट्रांसफर की सुविधा देने के लक्ष्य से शुरू की गई थी। योजना का सबसे बडा लाभ ये होगा कि अध्यापक को किसी कार्यालय आदि में जाने की या कोइ दस्तावेज आदि जमा करवाने की जरूरत नहीं पडेगी। इससे न केवल आवेदक का समय बचेगा बल्कि सरकारी दफ्तरों में भीड भी कम होगी। ऑनलाइन माध्यम से सीधे ही आवेदन जमा करवाया जा सकेगा। आवेदन संंबंधी जानकारी नीचे दी गई है।

योजना का नाम पश्चिम बंगाल उत्तसाश्री पोर्टल
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा
लाभार्थी पश्चिम बंगाल राज्य की पंजीकृत महिला
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन सुविधा के द्वारा टीचर्स ट्रांसफर की प्रक्रिया को सुगम करना।
मुख्य लाभ अध्यापक बिना किसी परेशानी ट्रांसफर के लिए अपना आवेदन जमा करवा सकेंगे उन्हें इसके लिए अलग से समय निकालकर किसी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे।
योजना कब शुरू की गई 02 अगस्त 2021
योजना श्रेणी पश्चिम बंगाल सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट banglarshiksha.gov.in/utsashree

पोर्टल पर टांसफर के लिए आवेदन प्रक्रिया

  1.  ट्रांसफर के लिए आवेदन के लिए सबसे पहले पोर्टल  banglarshiksha.gov.in/utsashree पर जाना होगा।
  2. Apply for Transfer पर जाकर क्लिक कीजिए।
  3. अब सारे निर्देशों को ध्यान से पढों।
  4. चेक बॉक्स पर क्लिक कर Proceed के आप्शन पर जाइए।
  5. इसके बाद सारी डिटेलस भरकर फॉर्म कंपलीट करें।
  6. अंत में फॉर्म सबमिट कर दे।
  7. जैसे ही आवेदक का ट्रांसफर मंजूर किया जायेगा इसकी जानकारी भी आनलाइन माध्यम से ही सांझा कर दी जायेगी।

Leave a Comment