प्रधानमंत्री यशस्वी स्कीम

लाभार्थी देश के 9वी कक्षा तथा 11वी तक के छात्र

मुख्य उद्देश्य शिक्षा को बढावा मिलेगा तथा बिना किसा भेदभाव के हर वर्ग का छात्र अपना इच्छा व योग्यता अनुसार आगे बढ सके इसके लिए स्कालरशिप के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।

मुख्य लाभ देश के छात्र सक्शत एवं आत्मनिर्भर बनेंगे एवं अपनी आगे की उच्च शिक्षा को बिना दुसरो पर निर्भर रह प्राप्त कर सकेंगे।