हिमाचल राज्य में फूलों की खेती को प्रोत्साहित करने तथा उनकी पैदावार के साथ-2 गुणवत्ता को बढावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पुष्प क्रांति योजना की शुरूआत की गई है।
मुख्य उद्देश्य-पुष्प उत्पादन द्वारा राज्य की आर्थिक उन्नति में सहयोग करना
मुख्य लाभ--बेरोजगार युवाओं तथा फूलों की खेती कर रहे किसानों को।
प्रोत्साहन धनराशि--फूलों की खेती के लिए उचित दर पर लोन