गो ग्रीन योजना गुजरात @gogreenglwb.gujarat.gov.in

मुख्य उद्देश्य संगठित/असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को ई-स्कूटर, ई-बाइक आदि की खरीद पर इलेक्ट्रिक ई-वाहन सब्सिडी प्रदान करना

मुख्य लाभ ईंधन के बिल को कम किया जा सकेगा और वाहनों के प्रदूषण पर अंकुश लगाकर पर्यावरण को बचाने में मदद मिलेगी।

प्रोत्साहन धनराशि औद्योगिक मजदूर को  इलैक्ट्रिक वाहन की कीमत पर 30% प्रतिशत ,निर्माण क्षेत्र के श्रमिकों  50% सब्सिडी तथा छात्रो को 12,000 रुपये की सब्सिडी । साथ ही इलेक्ट्रिक रिक्शा खरीदने वालों को 48,000 रुपये की सब्सिडी प्रदान की जायेगी।