बेटी है अनमोल योजना (हिमाचल सरकार द्वारा)

मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा बेटियों की पढ़ाई को बढ़ावा मिले इसके लिए उन्हें आर्थिक सहयोग दिया जायेगा तथा लोगों की बेटियों को लेकर नकारात्मक सोच में भी बदलाव आएगा।

प्रोत्साहन धनराशि Rs. 300 to Rs. 1200 (Ist to 12th class ), Rs. 10000 (at the time of birth of girl child), Rs. 5000 (for further studies after 12th)

लाभार्थी हिमाचल राज्य की पंजीकृत महिला