भारत की 65 प्रतिशत जनसंख्या युवा है और इस बात में जरा भी शक नहीं भारतीय युवा मेहनती होने के साथ होनहार भी है। वे हर क्षेत्र में अपनी योग्यता को समय प्रति समय प्रदर्शित भी करते है परंतु कई बार कमजोर आर्थिक परिस्थितियों के चलते उन्हें अपने तथा अपने परिवार के लिए अपनी जिम्मेवारियों को देखते हुए अपने सपनों को छोडना पडता है। इन्ही सब बातों को मद्देनजर रखते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा ऐसे युवाओं को वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया है। जिसके तहत एक योजना लागू की है जिसका नाम है उत्तराखंड उदयमान छात्र योजना। य़े योजना फिलहाल केंद्र लोक सेवा आयोग एवं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के लिए है, जिसके अंतर्गत केवल 100 ऐसे छात्रों को मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रोत्साहन के रूप में ₹50000 का अनुदान दिया जायेगा। सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के विषय में अन्य जानकारी के लिए आगे भी पूरा लेख अवश्य पढें। इसमें योजना संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध है।
उत्तराखंड उदयमान छात्र योजना
उत्तराखंड उदयमान छात्र योजना की शुरूआत 27 जुलाई 2021 को शुरू की गई। योजना के माध्यम से उत्तराखंड के उन सभी छात्रों को अनुदान प्रदान किया जाएगा जिन्होंने केंद्र लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली है। प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले केवल 100 छात्रों को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा जिसमें अनुदान के रूप में ₹50000 की प्रोत्साहन धनराशि दी जायेगी।
योजना का नाम |
उत्तराखंड उदयमान छात्र योजना |
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई | उत्तराखंड सरकार द्वारा |
लाभार्थी | उत्तराखंड राज्य के केंद्र लोक सेवा आयोग एवं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र |
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया | ऑनलाइन माध्यम द्वारा |
मुख्य उद्देश्य | मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए encourage करना |
योजना का लाभ कितने लाभार्थी ले सकते है | 100 |
प्रोत्साहन धनराशि | ₹50000 |
योजना श्रेणी | उत्तराखंड सरकार योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | escholarship.uk.gov.in |
उत्तराखंड उदयमान छात्र योजना के लिए पात्रता –
- केवल उत्तराखंड के स्थाई निवासी ही योजना के लिए पात्र है।
- छात्र गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार से तथा उसके द्वारा केंद्र लोक सेवा आयोग या उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
योजना की विशेषताएं –
- केंद्र लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्रों को मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए encourage करने के लिए केवल 100 छात्रों को ₹50000 की अनुदान राशि दी जायेगी।
- राशि छात्रों के खाते में सीधे हस्तांतरित की जाएगी।
- आर्थिक कमजोरी छात्रों की उन्नति के मार्ग में बाधक नहीं बनेगी।
योजना के लिए आवेदन –
अभी सरकार द्वारा केवल योजना की घोषणा की गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जायेगी। जैसे ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की जायेगी हम आपको इसके बारे में सूचित जरूर करेंगे।