Advertisement

समर्थ स्कीम (वस्त्र उत्पादन के क्षेत्र में उन्नति के लिए युवाओं को प्रशिक्षण)

Advertisement

पुराने समय से ही भारतीय कपडे की सारे विश्व में माँग रही है। यहाँ बने कपडे की गुणवत्ता का किसी से भी कोई मुकाबला नहीं था। आज भी भारत संसार का दूसरा बडा देश है जो कपडा दूसरें देशो को निर्यात करता है। भारत में वस्त्र उत्पादन के क्षेत्र में प्रगति के लिए केन्द्र सरकार द्वारा समर्थ स्कीम को लांच किया है जिसके तहत सरकार लगभग 10 लाख युवाओंं को प्रशिक्षण प्रदान करेगी। प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार देने का प्रबंध भी सरकार द्वारा किया जायेगा जिससे देश में रोजगार के अवसर भी बढेंगे। योजना के अंतर्गत महिलाओं को शामिल करने का भी प्रावधान किया गया है। योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया, इससे मिलने वाले लाभ तथा अन्य जानकारी के लिए अंत तक हमसे जुडें रहे।

Advertisement

समर्थ स्कीम

समर्थ स्कीम केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक सराहनीय प्रशिक्षण व रोजगार योजना है जिसके तहत सरकार लोगों को वस्त्र उद्योग से जुड़े हुनर सिखाकर उन्हें रोजगार भी प्रदान करेगी। योजना के अंतर्गत 18 राज्यो के साथ MOU साइन किया गया है ये राज्य इस प्रकार है अरुणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, केरला, मिजोरम, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश,असम, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, कर्नाटक, ओड़िशा, मणिपुर, हरियाणा, मेघालय, झारखंड, उत्तराखंड। योजना के तहत महिलाओं पर फोकस किया गया है क्योंकि वस्त्र क्षेत्र में काम करने वाली 75% महिलाएं हैं। इसके माध्यम से सरकार प्रशिक्षण के साथ रोजगार के भी अवसर भी उपलब्ध करवायेगी जिससे देश में रोजगार के साथ-2 वैश्विक बाजार में भी भारत का नाम भी रोशन होगा।

योजना का नाम समर्थ स्कीम
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई केन्द्र सरकार द्वारा
लाभार्थी देश के नागरिक
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य वस्त्र उत्पादन के क्षेत्र में देश को आगे बढ़ाना।
मुख्य लाभ रोजगार के अवसर बढेंगे और वस्त्र उद्योग को बढावा मिलेगा।
प्रोत्साहन धनराशि मुफ्त ट्रेनिंग दी जायेगी, लोगों को वस्त्र उद्योग से जुड़े हुनर सिखाए जाएंगे।
योजना श्रेणी  केन्द्र सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट samarth-textiles.gov.in

समर्थ स्कीम के लाभ –

  1. लोगों को वस्त्र उत्पादन से संबंधित प्रक्रिया को जानने से इस क्षेत्र में रोजगार पा सकेंगे या अपना भी व्यापार शुरू कर सकेंगे।
  2. रोजगार मिलने से बेरोजगारी की दर में कमी आएगी।
  3. देश को वस्त्र उद्योग के क्षेत्र में उन्नति मिलने से वैश्विक बाजार में भी भारतीय वस्त्र उद्योग को अलग पहचान मिलेगी।
  4. योजना के अंतर्गत विशेषकर युवाओं तथा महिलाओं को शामिल करने का लक्ष्य लिया गया है जिससे वे भी रोजगार पाकर आत्मनिर्भर व सशक्त बनेंगे।

आवेदन प्रक्रिया – 

  • सबसे पहले official website samarth-textiles.gov.in पर जाकर अपना फॉर्म भरें।
  • इसके बाद Candidate Registration पर क्लिक करें।
  • फॉर्म भरकर इसे सबमिट कर दें। इसी के आधार पर आवेदक ट्रेनिंग का पात्र बन सकता है।
  • यदि आवेदक इसके तहत रोजगार पाना चाहता है तो वो Employment Registration का फॉर्म भी भर सकता है।

Leave a Comment