प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

गर्भावस्था के दौरान एक महिला को बहुत देखभाल की जरूरत होती है। आने वाले बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए माता के खान-पान और सेहत का ध्यान रखना बहुत अनिवार्य है। परंतु आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण कई बार उन्हें पर्याप्त पोषण व सही वातावरण नहीं मिल पाता। ऐसे में केन्द्र सरकार ने इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है जिसका नाम है प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना। योजना के अनुसार गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को बेहतर स्वास्थ्य और पोषण के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। योजना का मुख्य उद्देश्य है गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं और उनके बच्चे को होने वाले कुपोषण से बचाना और मृत्युदर को कम करना। महिलाओं के शुरूआत महीनों में उनके स्तनपान और उनके पोषण के बारें में जानकारी भी दी जायेगी। योजना के लाभ, आवेदन कैसे करें आदि यहाँ नीचे के लेख में दिए गए है।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

1 जनवरी 2017 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की शुरूआत की गई थी। योजना के द्वारा पहली बार गर्भ धारण करने वाली और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। योजना के अंतर्गत सभी गर्भवती महिलाओं को 6000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। गर्भावस्था, प्रसव और स्तनपान के दौरान महिलाओं के उनके देखभाल के लिए भी जागरूक किया जायेगा।। आवेदन करने के लिए गर्भवती महिला को आंगनवाड़ी तथा स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करना होगा। 1 जनवरी 2017 के बाद गर्भवती हुई महिलाएं ही इस योजना के लिए पात्र है। आवेदन अब ऑनलाइन भी कर सकते है।

योजना का नाम प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई केन्द्र सरकार द्वारा
लाभार्थी  गर्भवती महिला
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा या नजदीकी आँगनवाडी केन्द्र से
मुख्य उद्देश्य पहली बार गर्भधारण करने और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को 6000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करना औरगर्भावस्था, प्रसव और स्तनपान के दौरान महिलाओं के उनके देखभाल, अभ्यास को बढ़ावा देना।
मुख्य लाभ गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं और उनके बच्चे को होने वाले कुपोषण से बचाया जा सकेगा और मृत्युदर को कम करने में मदद मिलेगी।
प्रोत्साहन धनराशि 6000 रूपये
योजना श्रेणी केन्द्र सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट

wcd.nic.in

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभ –

योजना में महिलाएं केवल एक ही बार लाभ प्राप्त करने के  पात्र है। जननी और उसके बच्चे की देखभाल करने के लिए सरकार उनको 6000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। इसकों सरकार तीन चरणों में देंगी। पहले 1000 रूपये, दूसरे चरण में 2000 रूपये और तीसरे चरण में 2000 रूपये की आर्थिक सहायता गर्भवती महिलाओं को प्रदान दी जायेगी। बाकि के 1000 रूपये सरकार तब देंगी अगर कोई गर्भवती महिला अपने बच्चे को किसी अस्पताल में जन्म देती हो या जननी सुरक्षा योजना की लाभार्थी हो।

Leave a Comment