Advertisement

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजीटल साक्षरता अभियान (PMGDISHA)

Advertisement

साइंस और टेकनोलॉजी के इस युग में डिजीटल साक्षरता भी वर्तमान समय की एक माँग है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश के नागरिकों को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने के लिए एक पहल की गयी है । ग्रामीण डिजीटल साक्षरता अभियान इसी का एक महत्वपूर्ण अंग है। देश के ग्रामीण क्षेत्रो के नागरिको के लिए इसे लागू किया गया है । डिजीटल शिक्षा के इस युग में समाज का एक हिस्सा ऐसा है जो किसी न किसी कारण से आज भी इससे वंचित है। इसी को दूर करने तथा हर एक व्यक्ति को डिजीटली साक्षर अर्थात  कंप्यूटर व डिजिटल उपकरणों जैसे टेबलेट, स्मार्टफोन आदि चलाने की ट्रेनिंग, ईमेल भेजना, रिसीव करना, इंटरनेट चलाना, इंटरनेट से सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाना, इंटरनेट पर जानकारी ढूँढना व ऑनलाइन पेमेंट करना आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजीटल साक्षरता अभियान की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा लेख अंत तक पढें।

Advertisement

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजीटल साक्षरता अभियान

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजीटल साक्षरता अभियान का लाभ ग्रामीण क्षत्रो के उन परिवारों को प्रदान किया जायेगा जिनके परिवार का कोई सदस्य डिजिटल तरीके से साक्षर ना हो तथा  उस परिवार में किसी को भी कंप्यूटर की जानकारी ना हो। इसके तहत परिवार के एक सदस्य को कंप्यूटर सम्बन्धी ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के बाद PMGDISHA का सर्टिफिकेट मिलता है। इच्छुक आवेदक www.pmgdisha.in के माध्यम से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

योजना का नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजीटल साक्षरता अभियान
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी देश के ग्रामीण क्षत्रो के पंजीकृत नागरिक
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य डिजिटल जागरूकता व शिक्षा को बढ़ावा देकर ग्रामीण परिवारों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना ।
मुख्य लाभ देश का हर परिवार डिजिटली साक्षर होगा।
प्रोत्साहन धनराशि कुछ नहीं,  केवल डिजीटल ट्रेनिंग दी जायेगी।
योजना श्रेणी केंद्र  सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट pmgdisha.in

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की विशेषताएं –

  • देश के लगभग 6 करोड़ नागरिकों को डिजिटल साक्षरता प्रदान की जाएगी।
  • देश के ग्रामीण परिवारों के 40 प्रतिशत लोगो को डिजिटली जागरूक व शिक्षित करने का उद्देश्य लेकर सरकार इस योजना के साथ चल रही है।
  • ग्रामीण क्षत्रो में हर परिवार से कम से कम एक सदस्य को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने की योजना है।
  • 31 मार्च 2020 तक सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के ग्रामीण इलाकों में 6 करोड लोगों को को डिजिटल साक्षरता प्रदान करने का उद्देश्य है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया –

  1. प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजीटल साक्षरता अभियान की official website www.pmgdisha.in पर जायें
  2. Direct Candidate Login वाले option पर click करें।
  3. फिर Register वाले option पर click करें।
  4. Aadhar number, gender, date of birth तथा विद्यार्थी का नाम भरें और नीचे दिए गए instructions को पढ़कर check box  के निशान पर Qj Gसके बाद Add पर क्लिक करना होगा ।
  5. अगला step ई – केवाईसी है , आवेदक मोबाइल फोन ओटीपी सत्यापन के द्वारा आगे का फार्म भर सकता है।
  6. रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आवेदक का यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट हो जायेगा।

 

Leave a Comment