प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना केन्द्र सरकार द्वारा देश के बेरोजगार युवाओं को अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए 10 लाख रूपये से लेकर 25 लाख रूपये तक का लोन देने के लक्ष्य से शुरू की गई है। ये सरकार द्वारा विकास की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके माध्यम से सरकार न केवल रोजगार के अवसर पैदा कर सकेगी परंतु साथ -2 बेरोजगारी जैसी समस्या पर भी काबू पा सकेगी। योजना की विस्तृत जानकारी नीचे के लेख में दी गई है। इसे भी अवश्य पढें। साथ ही योजना की पूरी notification official website www.kviconline.gov.in पर भी उपलब्ध है। आप वहाँ से भी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ देश एक ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रो के युवा उठा सकते है। योजना के तहत लगभग 40 lakh नागरिकों को रोजगार के अवसर प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत कुछ अन्य संशोधन भी किए गए हैं। इन संशोधनों के अंतर्गत manufacturing units के अधिकतम परियोजना लागत को 25 lakh से बढ़ाकर 50 lakh करने का decision लिया है एवं service units को 10 lakh से बढ़ाकर 20 lakh करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के अंतर्गत transgender आवेदकों को विशेष श्रेणी में रखा जाएगा एवं उनको अधिक subsidy प्रदान की जाएगी।
योजना का नाम | प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (PMEGP) |
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई | केन्द्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | देश के बेरोजगार युवा |
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया | ऑनलाइन माध्यम द्वारा |
मुख्य उद्देश्य | बेरोजगार युवाओ को अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए लोन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करना |
मुख्य लाभ | इस योजना के तहत बेरोजगार युवा अपना खुद का उद्योग ,रोजगार शुरू कर सकेंगे जिससे वे आत्मनिर्भर बनेंगे तथा समाज में अन्यों के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा कर सकेंगे। |
प्रोत्साहन धनराशि | 10 लाख रूपये से लेकर 25 लाख रूपये तक का लोन |
योजना श्रेणी | केन्द्र सरकार योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट |
www.kviconline.gov.in |
पात्रता शर्ते –
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- केवल नया बिजनेस शुरू करने के लिए भी यह लोन दिया जाएगा।
- योजना का लाभ सहकारी संस्थान और धर्मार्थ संस्था को भी मिल सकेगा।
- ये योजना केवल भारतीय नागरिकों के लिए ही है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया –
- सबसे पहले PMEGP की आधिकारिक वेबसाइट www.kviconline.gov.in पर जाइए।
- PMEGP वाले आप्शन पर क्लिक करें।
- इसके अंतर्गत Application for new unit वाले आप्शन पर जाकर क्लिक करें।
- फॉर्म भरे और अंत में Save application data के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें और अपने नजदीकी kvic /KVIB या DIC में जमा करें, जिसके तहत आपने ऋण के लिए आवेदन किया है। KVIC / DIC / KVIB द्वारा चुनी गई नोडल एजेंसी द्वारा एक साक्षात्कार प्रक्रिया होगी।
- यदि आपका प्रोजेक्ट चुना जाता है तो यह बैंक को भेज दिया जाएगा, बैंक को सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करना होगा ।
- बैंक आपके प्रोजेक्ट स्थान का निरीक्षण करेंगे, बैंक ऋण को मंजूरी देगा और KVIC / DIC / KVIB में सबमिट करेगा । EDP प्रशिक्षण प्रमाणपत्र को भी KVIC / DIC / KVIB और बैंक में जमा करना होगा । आपकी सब्सिडी सरकार द्वारा बैंक को भेजी जाएगी।