Advertisement

यूपी सरकार द्वारा प्रभु की रसोई योजना

Advertisement

गरीबों को सहयोग करने व उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिए राज्य तथा केन्द्र सरकार समय -2 पर अनेक योजनाएं लाती रहती है। अक्सर करके एक व्यक्ति जो रोज की कमाई पर निर्भर करता है। यदि वो एक दिन भी काम न करें तो उसके लिए अपना गुजारा करना मुश्किल हो जाता है। साथ ही बहुत लोग समाज में ऐसे है जिन्हे कई बार दिन में एक समय का पर्याप्त भोजन भी नहीं मिल पाता। ऐसे ही लोगो को सहयोग करने के लिए कई राज्य सरकार अब अपने -2 स्तर पर काम कर रही है। तमिलनाडु, राजस्थान, हरियाणा की तरह उत्तर प्रदेश सरकार ने भी राज्य में गरीब, बेसहारा लोगो को एक वक्त का भरपेट भोजन उपलब्ध करवाने की पहल की है। इसे नाम दिया गया है प्रभु की रसोई योजना। योजना का मुख्य उद्देश्य उन लोगों को एक वक्त का पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाना है जो किसी भी कारण से अपने लिए भोजन का इंतजाम नहीं कर पाते। योजना का लाभ राज्य के एक बहुत बडी जनसंख्या को होगा क्योंकि यूपी राज्य के बहुत से लोग गरीबी की समस्या से जूझ रहे है। प्रभु की रसोई योजना के बारे में अन्य जानकारी के लिए आगे भी ऐसे हमारे साथ बने रहे।

Advertisement

प्रभु की रसोई योजना

भोजन इंसान की पहली जरूरत है अगर उसका पेट भरा होगा तो ही वो अन्य कार्यों पर ध्यान दे सकेगा। भोजन की इसी जरूरत को समझते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा  प्रभु की रसोई योजना शुरू की गई थी। सबसे पहले ये योजना राज्य के सहारनपुर जिले में शुरू की गई थी। धीरे -2 अन्य जिलों में भी इसका विस्तार किया जा रहा है। इस योजना से उत्तर प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और गरीब मजदूरों के लोगों को लाभ होगा। इस प्रकार बच्चे स्वस्थ रहेंगे और राष्ट्रीय विकास में मदद करेंगे। जरूरतमंद व्यक्ति अपने क्षेत्र में जहाँ भी योजना के तहत रसोई स्थापित की गई है उसका पता करके अपने एक समय के भोजन का प्रबंध कर सकता है। सरकार ने इस योजना के सफल संचालन के लिए प्रशासन, गैर- सरकारी संस्थाओं तथा क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों का आमंत्रित किया है।

योजना का नाम प्रभु की रसोई योजना
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थी उत्तर प्रदेश  राज्य के जरूरतमंद व्यक्ति जिन्हें एक वक्त का भी भोजन नसीब नहीं होता
योजना किसके द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा
मुख्य उद्देश्य गरीब लोगों के लिए एक वक्त का भरपेट भोजन उपलब्ध करवाना
मुख्य लाभ समय पर भोजन मिलने से ऐसे लोगो की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी और वे जीवन के दूसरें पहलुओं पर भी गौर कर सकेंगे। साथ – 2 गरीब बच्चे जो पर्याप्त भोजन न मिलने से कुपोषण का शिकार हो जाते है उन्हें भी इस समस्या से बचाया जा सकेगा।
भोजन कहां मिलेगा योजना के तहत गरीबों को नि:शुल्क दोपहर का भोजन रेलवे स्टेशन के पास एक स्थान पर कैंटीन स्थापित की जायेगी वहां पर उपलब्ध होगा।
योजना श्रेणी उत्तर प्रदेश सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट कोई नहीं

प्रभु की रसोई योजना के तहत मिलने वाला भोजन –

इस भोजन में दाल, चपाती, सब्जियां तथा अन्य व्यंजन जो स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभदायक है वो उपलब्ध करवाए जायेंगे।

Leave a Comment