Advertisement

उडीसा सरकार द्वारा निर्माण श्रमिकों के लिए पक्का घर योजना

अपना घर बनाना हर इंसान का सपना होता है। इस सपने को साकार करने के लिए वो दिन रात काम भी करता है परंतु मँहगाई के इस समय में हर किसी के लिए ये संभव नहीं हो पाता। कई लोग ऐसे भी होते हैं जो आर्थिक रूप से इतने भी सक्षम नहीं है कि वह दो टाइम का अपने खाने का बंदोबस्त कर सके और सारा जीवन झुग्गी झोपड़ी में रहकर अपना जीवन बिता देते हैं।हर नागरिक के इसी सपने को साकार करने के लिए सरकार अपने अनेक योजनाएं भी छलाती रहती है। ऐसा ही एक प्रयास उडीसा सरकार द्वारा राज्य के भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिकों के लिए शुरू की है जिसका नाम है पक्का घर योजना। योजना के अंतर्गत निर्माण श्रमिकों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। योजना को फंड उड़ीसा बिल्डिंग एंड दर कंस्ट्रक्शन वर्कर वेलफेयर बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। योजना के लिए पात्रता, आवेदन प्रक्रिया जैसी अन्य जानकारी नीचे दी गई है।

Advertisement

निर्माण श्रमिकों के लिए पक्का घर योजना

पक्का घर योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले निर्माण श्रमिकों पक्का घर उपलब्ध कराना है। इसके माध्यम से निर्माण श्रमिकों को अपना स्वयं का घर मिलेगा जोकि एक इंसान की बुनियादी आवश्यकताओं में से एक है। आवेदक परिवार के महिला के नाम पर घर का कागज बनवा सकता है। योजना का लाभ केवल राज्य के नागरिकों को ही मिल सकेगा। वो निर्माण श्रमिक जिनका पक्का घर ना हो वो ही उठा सकता है। आवेदक अन्य किसी योजना के अंतर्गत लाभ न ले रहा हो। आवेदक के पास अपने जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्थायी निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र आदि पहले से ही तैयार होने चाहिए।

योजना का नाम पक्का घर योजना
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई उडीसा सरकार द्वारा
लाभार्थी उडीसा राज्य के भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य निर्माण श्रमिकों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
मुख्य लाभ  लाभार्थियों को एक अच्छी जीवन व्यतीत कर पाएंगे तथा स्वयं को आत्मनिर्भर भी अनुभव करेंगे।
प्रोत्साहन धनराशि घर बनाने के लिए धनराशि
योजना श्रेणी उडीसा सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट

rhodisha.gov.in/index.php

पक्का घर योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया –

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट rhodisha.gov.in/index.php पर जाए।
  • आवेदन फॉर्म भरकर अपने जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दे।
  • Verification के बाद ही लाभार्थी को योजना का लाभ मिलना शुरू होगा।

Leave a Comment