Advertisement

निरामय गुजरात योजना 2022

Advertisement

हाई ब्लड प्रैशर, ह्रदय रोग, कैंसर, मधुमेह, किडनी संबंधित रोग जैसी समस्याएं आज के समय में आम हो चुकी है और इन सब समस्याओं को गलत जीवनशैली से जनित रोगों की लिस्ट में रखा जाता है। जीवनशैली से संबंधित इन रोगों के कारण आने वाली समस्याओं से निपटने के लिए गुजरात सरकार ने एक स्वास्थ्य स्कीम शुरू की है। इस स्कीम का नाम है निरामय गुजरात योजना। इसके अंतर्गत राज्य के 30 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को मुफ्त स्वास्थय जाँच का लाभ मिलता है ताकि भविष्य में उन्हें गंभीर रोगों से बचाया जा सकें।। योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए आर्टिकल को एक बार जरूर पढें।

Advertisement

निरामय गुजरात योजना 2022

गुजरात सरकार द्वारा जीवनशैली से संबंधित रोगों से निपटने के लिए निरामय गुजरात योजना के नाम से एक स्वास्थ्य स्कीम लांच की गई है। इस योजना का लाभ 30 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को मिलेगा या ये कह सकते है कि 30 वर्ष से ऊपर सभी नागरिकों की  हेल्थ स्क्रीनिंग मुफ्त में की जायेगी। आवेदक इस योजना का लाभ निरामय गुजरात योजना कार्ड के माध्यम से ले सकते है। इस स्कीम का उद्देश्य नागरिकों की स्वास्थय जाँच के द्वारा गंभीर रोगों जैसे हाई ब्लड प्रैशर, ह्रदय रोग, कैंसर, मधुमेह, किडनी संबंधित रोग आदि से बचाना है। और अगर कोई बीमारी किसी को हो गई है तो शुरूआती चरण पर ही उसकी रोकथाम करना है।

योजना का नाम निरामय गुजरात योजना 2022
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई गुजरात सरकार द्वारा
लाभार्थी गुजरात  राज्य के 30 वर्ष से ऊपर के नागरिक
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया निरामय गुजरात योजना कार्ड के माध्यम से
मुख्य उद्देश्य 30 वर्ष से ऊपर के नागरिको की स्वास्थ्य जाँच करना
मुख्य लाभ नागरिकों की स्वास्थय जाँच के द्वारा गंभीर रोगों से बचाना।
आधिकारिक वेबसाईट www.thenationaltrust.gov.in

 

निरामय गुजरात योजना की विशेषताएं:

  1. सिर्फ 30 वर्ष से ऊपर के नागरिक ही इस योजना का लाभ ले सकते है।
  2. non-Communicational Diseases पर रोकथाम लगाना।
  3. मेडिकल  खर्चो में 12000 से लेकर 15000 रूपयें कर कमी क्योकि मुफ्त स्क्रीनिंग की सुविधा मिलेगी।

योजना के लिए जरूरी योग्यताएं –

  • आवेदक गुजरात राज्य का स्थायी निवासी हो
  • आवेदक की आायु कम से कम 30 वर्ष हो।
  • स्क्रीनिंग की सुविधा केवल प्राथमिक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ही उपलब्ध होगी।
  • केवल निरामय कार्ड धारक ही इस योजना का लाभ ले सकते है।

महत्वपूर्ण दस्तावेज –

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र का प्रूफ
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साईज फोटो
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
Note: योजना प्रति अधिक जानकारी तथा updates के इस वेबसाईट पर www.thenationaltrust.gov.in विजीट करें।

Leave a Comment