Advertisement

नागालैंड स्टेट एग्रीकल्चर पोर्टल

Advertisement

नागालैंड सरकार द्वारा राज्य के किसानों को लिए नागालैंड स्टेट एग्रीकल्चर पोर्टल के माध्यम से एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की शुरूआत की गई है। योजना का उद्देश्य किसानों को सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ दिलाना तथा उन्हें आत्मनिर्भर व सशक्त बनाना है। नागालैंड सरकार के किसान विभाग  द्वारा किसान समुदाय को मदद करने के लिए की गई ये एक सुंदर पहल है क्योंकि एक ही प्लेटफॉर्म के माध्यम से किसान सभी सेवाओं तथा योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के लिए इस website/ portal nagafarmer.nagaland.gov.in पर जायें और फॉर्मर वाले आप्शन के तहत रेजिस्ट्रेशन करें। पोर्टल के बारे में अधिक जानकारी के लिए अंत तक हमारे साथ जुडें रहें।

Advertisement

नागालैंड स्टेट एग्रीकल्चर पोर्टल

नागालैंड स्टेट एग्रीकल्चर पोर्टल राज्य के पंजीकृत किसानों को सरकार द्वारा दी जा रही सभी सेवाओं तथा योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से कार्य कर रहा है। ऑनलाइन माध्यम द्वारा पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन के द्वारा मिल रही सुविधाओं से किसान अपनी मेहनत का उचित मूल्य पा सकेगा तथा समाज में एक आत्मनिर्भर व सशक्त नागरिक की तरह सम्मानपूर्वक जीवन जी सकेगा। यही आत्मनिर्भर व सशक्त किसान फिर देश की उन्नति में भी भागीदार बन सकेगा।

योजना का नाम नागालैंड स्टेट एग्रीकल्चर पोर्टल
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई नागालैंड सरकार द्वारा
लाभार्थी नागालैंड राज्य के पंजीकृत किसान
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य किसानों को नागालैंड सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ दिलाना
मुख्य लाभ एक ही प्लेटफॉर्म के माध्यम से किसान सरकार द्वारा दी जा रही सभी सेवाओं तथा योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।
प्रोत्साहन धनराशि check official notification
योजना श्रेणी नागालैंड सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट

nagafarmer.nagaland.gov.in

 

नागालैंड स्टेट एग्रीकल्चर पोर्टल Registration process –

  1. सबसे पहले नागालैंड स्टेट एग्रीकल्चर पोर्टल  nagafarmer.nagaland.gov.in पर विजीट करें।
  2. Login वाले option पर जाकर Farmer वाले विकल्प को चुनें।
  3. Farmer Registration वाले option पर Click करें।
  4. मोबाइल नंबर के ओटीपी के थ्रू रेजिस्ट्रेशन फार्म भरें तथा संबंधित जानकारी फार्म में भरें।
  5. सबमिट बटन पर Click करें और अपनी लॉगइन डिटेलस याद रखें या कही नोट कर लें। भविष्य में पोर्टल के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ लेते समय इस जानकारी की जरूरत पडेगी।

ऐसी ही अन्य योजनाओं की जानकारी के लिए हमारे official page पर रेगुलरली विजीट करें।

 

Leave a Comment