Advertisement

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना

Advertisement

जैसे किसान बीज बोने से पहले जमीन को तैयार करता है वैसे ही उसे फसल के पकने से लेकर उसकी कटाई तक भी पूरी निगरानी रखनी पडती है। कई बार खेतों में जंगली जानवर व आवारा पशुओं के कारण फसल को नुकसान हो जाता है और किसान की सारी मेहनत पर भी पानी फिर जाता है। कई किसान तो खेतों के चारों ओर तारबंदी करके इस समस्या सा छुटकारा पा लेते है। केन्द्र तथा राज्य सरकारे समय – 2 पर किसान को मदद करने के लिए अनेक स्कीमस लाती रहती है इसी दिशा में हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार ने भी एक पहल की है जिसमें सरकार किसानों को अपने खेतों के चारों ओर फेंसिग करवाने पर सब्सिडी प्रदान करेगी। इस योजना को नाम दिया गया है मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना। योजना वाकई में एक सराहनीय पहल है क्योंकि मध्यप्रदेश का अधिकतर क्षेत्र ग्रामीण होने के कारण वहां पर लोग खेती पर ही निर्भर करते है। योजना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए अंत तक पूरा आर्टिकल पढें।

Advertisement

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के अनुसार, 1 -2 हेक्टेयर पर 70 प्रतिशत, 2 -3  हेक्टेयर पर 60 प्रतिशत, 3 -5 हेक्टेयर पर 50 प्रतिशत और 5 हेक्टेयर से अधिक पर किसानों को 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। तारबंदी कर किसान अपनी फसल को आवारा पशुओं से होने वाले नुकसान को बचा सकता है साथ ही अच्छी फसल होने से उसकी आय में भी वृद्धि होगी। योजना के तहत किसानों को तारबंदी करवाने पर जो खर्चा होगा वो कम हो सकेगा। योजना को लागू करने पर अभी काम किया जा रहा है।

योजना का नाम मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई मध्यप्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थी मध्यप्रदेश राज्य के किसान
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया अभी ज्ञात नहीं
मुख्य उद्देश्य अपने खेतों के आस-पास चेन फेंसिंग / तारबंदी करवाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी।
मुख्य लाभ फेंसिंग / तारबंदी करवाने से आवारा पशु खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान नहीं पहुंचा पायेंगे और किसान अपनी फसल को नुकसान से भी बचा पायेगा।
प्रोत्साहन धनराशि जितनी जमीन है उसी अनुसार सब्सिडी दी जायेगी। दिए गए अनुदान को 4 श्रेणियों में विभाजित किया गया है।
योजना श्रेणी मध्यप्रदेश सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट अभी उपलब्ध नहीं

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के लिए आवेदन –

योजना की अभी घोषणा की गई थी इसको लागू करने पर काम किया जा रहा है। जैसे ही हमें इस बारे में जानकारी प्राप्त होगी हम इसे आपके साथ सांझा जरूर करेंगे। ऐसी ही अन्य योजनाओंं की जानकारी हेतु हमारे साथ इसी तरह बने रहे।

Leave a Comment