मागेल त्याला शेततले फार्म तालाब स्कीम

हर साल पानी की समस्या भारत के कई हिस्सों में लगातार देखी जा रही है। खासकर महाराष्ट्र राज्य में तो कई स्थानों पर भीष्ण गर्मी के समय पीने तक का पानी मुश्किल उपलब्ध हो पाता है। ऐसे में खेती जैसे कार्यो के लिए तो पानी उपलब्ध करवा पाना ओर भी कठिन है। परंतु अब महाराष्ट्र सरकार द्वारा अपने क्षेत्र में पानी का उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए फार्म तालाब बनाने की सुंदर पहल की गई है। इस योजना का नाम है मागेल त्याला शेततले फार्म तालाब। योजना के माध्यम से कृषि भूमि को पानी का स्रोत प्रदान किया जाता है। योजना का उद्देश्य राज्य के प्रत्येक किसान को पानी का एक स्थायी स्रोत उपलब्ध करवाना। योजना के बारे में अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी के लिए आगे भी हमारे साथ ऐसे ही बने रहे।

मागेल त्याला शेततले फार्म तालाब स्कीम

मागेल त्याला शेततले फार्म तालाब स्कीम अपने आप में एक अनोखी पहल है जो पानी की उपलब्धता खेती के कार्य के लिए सुनिश्चित करेगी। योजना के तहत तालाब निर्माण के कार्य के द्वारा अनेक लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा। सरकार ने अपने बजट में 204 करोड़ रुपये का प्रावधान विशेष रखा गया है। 51,369 खेत तालाबों को बनाने के लिए सरकार ने किसानों के खाते में सीधे 50000 रूपये की राशि प्रदान करने की भी घोषणा की है। सरकार द्वारा हर खेत तालाब परियोजना को काम की प्रगति की निगरानी के लिए भू-टैग करने का भी निर्णय लिया है। सरकार को खेत तालाबों के लिए 2,83,620 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिन पर काम भी शुरू कर दिया गया है। योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है जिसकी बारे में नीचे बताया गया है।

योजना का नाम मागेल त्याला शेततले फार्म तालाब स्कीम
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई महाराष्ट्र सरकार द्वारा
लाभार्थी महाराष्ट्र राज्य के किसान
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य किसानों को खेत की जमीन में तालाब बनाने के लिए सीधे बैंक खातों में 50,000 रुपये मिलेंगे।
मुख्य लाभ किसानों को हर समय खेती के लिए जल स्तोत्र मिलने से उन्हें लाभ होगा और वो सशक्त बनेगे। तालाब निर्माण के कार्य के द्वारा अनेक लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
प्रोत्साहन धनराशि 50,000 रुपये
योजना श्रेणी महाराष्ट्र सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट

egs.mahaonline.gov.in

मागेल त्याला शेततले फार्म तालाब स्कीम –

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट egs.mahaonline.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते है।
  2. पंजीकरण के बाद लॉगइन आईडी और पासवर्ड को नोट कर ले। इसके माध्यम से login कर आप अपना आवेदन फार्म भर सकते है और योजना का लाभ ले सकते है।

Leave a Comment