आम आदमी को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से महाराष्ट्र सरकार द्वारा आम आदमी बीमा योजना की शुरूआत की गई थी। योजना के तहत सरकार राज्य के भूमिहीन नागरिकों को बीमा तथा छात्रवृति योजनाओं का लाभ प्रदान करेगी। आफिशियल वेबसाइट sjsa.maharashtra.gov.in से फॉर्म डाउनलोड कर योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है। ये योजना वित्तीय सेवा विभाग द्वारा शुरू की गई एक सामाजिक सुरक्षा योजना है जिसमें जीवन बीमा कवरेज के लाभ के साथ राज्य के ग्रामीण भूमिहीन परिवार के मुखिया को आंशिक और स्थायी विकलांगता के लिए या फिर परिवार के एक कमाऊ सदस्य को कवरेज प्रदान करेगी और 9वीं से 12वीं कक्षा में उनके पढने वाले बच्चों को शैक्षिक सहायता जैसे लाभ भी प्रदान किये जायेंगे। अधिक जानकारी के लिए पूरा लेख अंत तक पढें।
महाराष्ट्र आम आदमी बीमा योजना
महाराष्ट्र आम आदमी बीमा योजना के अनुसार राज्य के वो सभी भूमिहीन नागरिक जो गरीबी रेखा के नीचे है, जिनकी उम्र 18 से 59 वर्ष के बीच में है वे योजना के लिए पात्र उम्मीदवार है। सरकार ने इस योजना के सफल संचालन के लिए नोडल एजेंसी स्थापित की है। ये एजेंसी आम आदमी योजना के अंतर्गत आने वाले सदस्यों का पहचान करेगी और प्रीमियम के 50 % शेयर के साथ स्थापित पी एंड जी इकाई के लिए योजना के अंतर्गत आने वाले सदस्यों की कुल संख्या से अवगत कराएगी। योजना के लिए आवेदन करने वाले नागरिकों से ये सलाह दी जाती है कि आप अपने सभी जरूरी दस्तावेज पहले से ही तैयार रखें ताकि आवेदन के समय किसी परेशानी का सामना न करना पडे।
योजना का नाम | महाराष्ट्र आम आदमी बीमा योजना |
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई | महाराष्ट्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | महाराष्ट्र राज्य के नागरिक |
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया | ऑनलाइन माध्यम द्वारा |
मुख्य उद्देश्य | भूमिहीन नागरिकों को बीमा तथा छात्रवृति योजनाओं का लाभ प्रदान करना |
मुख्य लाभ | आम आदमी को आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जा सकेगी, उन्हे सरकार द्वारा दी जा रही अनेक सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। |
प्रोत्साहन धनराशि | 9वीं से 12वीं के बीच पढने वाले अधिकतम दो बच्चों को रु. 100/- प्रति बच्चे के हिसाब से मुफ्त लाभ के रूप में छात्रवृति दी जाएगी। इसका भुगतान वार्षिक रूप से किया जायेगा। दुर्घटना में मृत्यु होने पर तथा विकलांगता होने पर बीमा कवर की राशि नामांकित व्यक्ति को दी जायेगी। |
योजना श्रेणी | महाराष्ट्र सरकार योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट |
sjsa.maharashtra.gov.in |
महत्वपूर्ण दस्तावेज –
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- विद्यालय प्रमाणपत्र
- वोटर आईडी
- सप्रसिद्ध नियोक्ता/ सरकारी विभाग द्वारा जारी पहचान पत्र
योजना के लिए आवेदन –
- फॉर्म को भरकर इसे अपने निकटतम कलेक्टर / तहसीलदार / तलाठी के कार्यालयों में जमा करवा दे। चयनित लाभार्थियों को ही योजना का लाभ मिल सकेगा।