शिक्षा मनुष्य जीवन का एक अभिन्न अंग है। एक शिक्षित व्यक्ति स्वयं के साथ -2 अपने परिवार, समाज तथा देश की उन्नति में अपना योगदान दे सकता है। शिक्षा हर नागरिक का अधिकार है परंतु कई बार पारिवारिक व आर्थिक समस्याओं के कारण कुछ व्यक्ति अपने इस अधिकार से वंचित रह जाते है। वैसे तो सरकार द्वारा समय-2 पर इसके लिए अनेक योजनाएं भी चलाई जाती है। Right to Education Act के तहत हर नागरिक के लिए मुफ्त शिक्षा का प्रावधान किया गया है। अनेक प्रयासों के बावजूद भी कई बार स्कूलों में विद्यार्थियों के नामांकन की संख्या में कमी देखी जाती है। इसी समस्या के समाधान के लिए अर्थात सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता और नामांकन में सुधार करना के उद्देश्य से आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा जगन्नाथ विद्या कनुका योजना की शुरूआत की वर्ष 2020 में की गई थी। योजना के लाभ, उद्देश्य, आवेदन प्रक्रिया तथा विस्तृत जानकारी के लिए हमारा पूरा आर्टिकल अवश्य पढें।
जगन्नाथ विद्या कनुका योजना
जगन्नाथ विद्या कनुका योजना आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने अक्तूबर 2020 में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए शुरू की थी। योजना के तहत सरकार कक्षा 1 से 10 तक की पढ़ाई करने वाले सरकारी स्कूल के छात्रों को किट प्रदान करेगी। जिसमें तीन जोड़ी स्कूल यूनिफॉर्म, एक जोड़ी जूते, दो जोड़ी मोजे, निर्धारित पाठ्यपुस्तक, नोटबुक, एक बेल्ट और एक स्कूल बैग शामिल होगा। केवल सरकारी स्कूल में पढने वाले बच्चे ही इस योजना का लाभ ले सकेंगे। इस किट के आधार पर माता-पिता को बच्चों के लिए नए शैक्षणिक वर्ष के स्कूल के खर्च को कम करने में मदद मिलेगी। जिससे वे अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करेंगे और उनकी शिक्षा जारी रख सकेंगे। सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थति में कमी हमेशा से एक बडी समस्या रही है। इस योजना से स्कूल में बच्चों की उपस्थति बढेगी तथा वे अपनी पढाई पर भी ध्यान दे सकेंगे।
योजना का नाम | जगन्नाथ विद्या कनुका योजना |
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई | आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा |
लाभार्थी | आंध्र प्रदेश राज्य के सरकारी स्कूल के बच्चे |
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया | ऑफलाइन माध्यम द्वारा |
मुख्य उद्देश्य | सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता और नामांकन में सुधार करना |
मुख्य लाभ | माता-पिता को स्कूल के खर्च के बोझ को कम करने में मदद मिलेगी, वे अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करेंगे, स्कूल में बच्चों की उपस्थति बढेगी व वे अपनी शिक्षा पर भी ध्यान दे सकेंगे। |
प्रोत्साहन धनराशि | तीन जोड़ी स्कूल यूनिफॉर्म, एक जोड़ी जूते, दो जोड़ी मोजे, निर्धारित पाठ्यपुस्तक, नोटबुक, एक बेल्ट और एक स्कूल बैग की एक किट (जिसका कुल मूल्य 1350 रूपयें है) |
योजना श्रेणी | आंध्र प्रदेश सरकार योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | उपलब्ध नहीं। |
जगन्नाथ विद्या कनुका योजना के लिए आवेदन –
योजना का लाभ लेने के लिए बच्चे का नामांकन राज्य के सरकारी स्कूल में होना चाहिए। स्कूल अधिकारी सरकार द्वारा प्राप्त ये किट हर छात्र को देंगे। केवल 10वीं कक्षा तक ही यो सुविधा मिलेगी।