राज्य में हर घर तक रोशनी पहुँचाने के उद्देश्य से खट्टर सरकार ने हरियाणा मनोहर ज्योति योजना की शुरूआत की है। योजना के अंतर्गत सरकार उन परिवारों को सोलर पैनल के माध्यम से बिजली प्रदान करेगी जिनके पास या तो बिजली का connection नहीं है या जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन निर्वाह कर रहे है। हरियाणा मनोहर ज्योति योजना के तहत सरकार सोलर पैनल लगवाने के लिए कुल खर्च यानि 22500 रुपए में से 15000 रुपए की धनराशि सब्सिडी के रूप में उपलब्ध कराएगी बाकी के 7500 रूपयें आवेदनकर्त्ता को स्वयं भरने पडेंगे। साथ ही सोलर पैनल के माध्यम से नागरिकों को बिजली का बिल भरना नहीं पड़ेगा। सरकार सब्सिडी की धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में प्रदान करेगी। योजना की अधिक जानकारी के लिए आप अंत तक हमसे जुडें रहें।
हरियाणा मनोहर ज्योति योजना
हरियाणा मनोहर ज्योति योजना के तहत सरकार राज्य के नागरिकों को सोलर पैनल खरीदने पर सब्सिडी का लाभ देगी। योजना के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन निर्वाह करने वाले नागरिकों को, अनुसूचित जाति से सम्बंधित परिवार, या ऐसे इलाकों में रहने वाले नागरिक जहाँ बिजली नहीं है ,राज्य में रहने वाले ऐसे ग्रामीण परिवार जिनके बच्चे विद्यालय जाते है और उनके घर में बिजली की सुविधा नहीं है, उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी। सोलर पैनल की मदद से घरों में तीन एलईडी लाइटे, एक पंखा और मोबाइल चार्जर आसानी से इस्तेमाल में लाया जा सकता है। साथ ही बाद में इसकी capacity को बढाया भी जा सकेगा।
योजना का नाम | हरियाणा मनोहर ज्योति योजना |
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई | हरियाणा सरकार द्वारा |
लाभार्थी | हरियाणा राज्य के नागरिक |
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया | ऑनलाइन माध्यम द्वारा |
मुख्य उद्देश्य | हर व्यक्ति तक बिजली की उपलब्धता उचित मूल्य पर प्रदान करना। |
मुख्य लाभ | सोलर पैनल खरीदने पर सब्सिडी का लाभ तथा बिजली बिल से छुटकारा। |
प्रोत्साहन धनराशि | कुल खर्च यानि 22500 रुपए में से 15000 रुपए की धनराशि सब्सिडी के रूप में सरकार देगी और बाकी के 7500 रूपयें आवेदनकर्त्ता को स्वयं भरने पडेंगे। |
योजना श्रेणी | हरियाणा सरकार योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | saralharyana.gov.in |
हरियाणा मनोहर ज्योति योजना के लिए आवेदन –
- सरल पोर्टल हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए।
- New user registration पर click करें। Registration के बाद login details note करें
- Login करें और Apply for Manohar Jyoti Yojana पर click करें।
- फॉर्म भरने के बाद सभी दस्तावेज अपलोड करें और Submit के बटन पर क्लिक करें।
- Verification के बाद योजना का लाभ मिलेगा।
Note: ऐसी ही अन्य योजनाओं की जानकारी के लिए हमारे पेज पर रेगुलर विजीट करते रहें।