Advertisement

हरियाणा महिला समृद्धि योजना (MSY)

Advertisement

हम एक बार फिर से आप सबके सामने हाजिर है एक नई योजना के साथ। दोस्तों आज हम बात करेंगे हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास विभाग द्वारा चलाई गई महिला समृद्धि योजना के बारे में। इस योजना की संपूर्ण जानकारी जैसे आवेदन, योग्यता तथा अन्य महत्वपूर्ण निर्देशन नीचे लिखे हुए आर्टिकल में दी गई है।

Advertisement

हरियाणा महिला समृद्धि योजना 2022

महिला समृद्धि योजना, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास विभाग द्वारा चलाई गई योजना है जिसके अंतर्गत राज्य की अनुसूचित जाति की महिलाओं को लोन के रूप में 60,000 रूपयें तक की आर्थिक सहायता 5% की वार्षिक दर पर प्रदान की जाती है । योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति की महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाना है।

योजना का छोटा सा विवरण :
योजना का नाम महिला समृद्धि योजना
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास विभाग द्वारा
लाभार्थी राज्य की अनुसूचित जाति की महिलाएं
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य महिलाओं को लोन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करना
मुख्य लाभ महिला  को अपना कार्य शुरू कर आत्मनिर्भर व सशक्त बनाना
लोन धनराशि 60,000 रूपए तक
योजना श्रेणी हरियाणा सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट hsfdc.org.in 

saralharyana.gov.in

 

योजना की जरूरी योग्यताएं एवं शर्ते:

  • आवेदक हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच में हो।
  • पारिवारिक की वार्षिक आय 3 लाख या उससे कम हो।
  • महिला समृद्धि योजना के अंतर्गत BPL उम्मीदवारों को 10,000 रूपयें शुरूआत में दिए जायेंगे।

योजना के लाभ-

राज्य की अनुसूचित जाति की महिलाएं लोन राशि के द्वारा अपना खुद का काम या नीचे दिए गए आप्शनस में से कोई भी व्यवसाय शुरू कर सकती है और स्वयं को आत्मनिर्भर  बना सकती है।

  • ब्यूटी पार्लर
  • Boutique
  • Cosmetic Shop
  • चूडियों की दुकान
  • सिलाई की दुकानॉ
  • कपडें की दुकान
  • चाय की दुकान
  • पापड बनाना, इत्यादि

 

योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया :
  1. अन्त्योदय सरल हरियाणा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट saralharyana.gov.in पर जायें।
  2. अगर आप ने अभी तक स्वयं का रेजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो सबसे पहले ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें।
  3. New user पर क्लिक करें।
  4. अपना ईमेल और मोबाइल नंबर भरें और यूजर आई डी तथा पासवर्ड अपने पास नोट करके रखें।
  5. यूजर आई डी तथा पासवर्ड के द्वारा लॉग इन करें।
  6. Apply For Services” क्लिक करें और फिर View All Available Services पर क्लिक करें।.अब “Mahila Samridhi” टाईप करें Search box में।
  7. अब  “Application for Mahila Samridhi Yojana(for Self Employment Income Generating Schemes only for Female Beneficiaries)” वाले option पर क्लिक करें।
  8. फॉर्म भरें और इसे सबमिट करें।
  9. आवेदकों से ये निवेदन है कि फॉर्म भरतें समय अपने सभी दस्तावेज अपने साथ रखें ताकि फॉर्म भरतें समय कोई गलती न हो।

Leave a Comment