Advertisement

हरियाणा कर्मचारी कैशलेस हेल्थ स्कीम

Advertisement

सरकारी कर्मचारियों तथा पेंशनर्स को कैशलेस स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा हरियाणा कर्मचारी कैशलेस हेल्थ स्कीम की शुरूआत की गई है। अभी तक योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों तथा पेंशनर्स व उन पर आश्रित व्यक्तियों को 5 लाख रूपयें तक की केशलेस मेडिकल सर्विसेज फ्री में उपलब्ध करायी जाती थी। लेकिन अब इस पर से ये लिमिट हटाकर इसे अनलिमिटेड कर दिया है। साथ ही बीमारियों के ईलाज की संख्या भी सीमित नहीं की गई है, यानी कर्मचारी और उनके परिवार के आश्रित किसी भी अस्पताल में, कितनी भी राशि से और किसी भी बीमारी का ईलाज करा सकते हैं। योजना की अधिक जानकारी के लिए अंत तक हमसे जुडें रहे। योजना का एक संक्षिप्त विवरण इस आर्टिकल में दिया गया है।

Advertisement

हरियाणा कर्मचारी कैशलेस हेल्थ स्कीम

हरियाणा कर्मचारी कैशलेस हेल्थ स्कीम की शुरूआत हरियाणा राज्य में 17 नंवबर 2017 को की गई थी। ये योजना सरकारी कर्मचारियों तथा पेंशनर्स के लिए एक बडी राहत है। योजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार के पैनल पर आधारित सरकारी, प्राइवेट तथा सरकार द्वारा अनुदान प्राप्त अस्पतालों में ही  ईलाज कराया जा सकेगा। इसमें गुरुग्राम, दिल्ली व चंडीगढ़ सहित सभी बड़े शहरों के अस्पताल सरकार के पैनल में शामिल हैं, इसलिए कर्मचारियों के यह इस साल की एक बड़ी सुविधा है।पहले केवल 7 तरह की बीमारियों जैसे कैंसर, हार्ट, कोमा की स्थिति, रोड एक्सीडेंट, ब्रेन हेमरेज और पेट की बीमारी ही इसमें कवर होती थी लेकिन अब इस पर से लिमिट हटाकर इसे अनलिमिटेड कर दिया गया है।

योजना का नाम हरियाणा कर्मचारी कैशलेस हेल्थ स्कीम
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई हरियाणा सरकार द्वारा
लाभार्थी हरियाणा राज्य के सरकारी कर्मचारियों तथा पेंशनर्स
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों तथा पेंशनर्स को कैशलेस स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करना
मुख्य लाभ कैशलेस स्वास्थ्य सेवायें मिलने से कर्मचारियों को सब कार्य जल्दी निपटाने व लंबी कतारो से छुटकारा मिलेगा।
प्रोत्साहन धनराशि कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा
योजना श्रेणी हरियाणा सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध नहीं

हरियाणा कर्मचारी केशलेस हेल्थ स्कीम की विशेषताएं –

  • केवल रेगुलर सरकारी कर्मचारियों तथा पेंशनर्स ही इसका लाभ ले सकेंगे।
  • इस योजना का लाभ हरियाणा सरकार के अंतर्गत कार्यरत उम्मीदवार ही ले सकेंगे।
  • सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों तथा पेंशनर्स के लिए पहचान पत्र भी जारी किए जायेंगे जो उनके आधार कार्ड से लिंक होंगे।

This is all about Haryana Employee Cashless Health Card Scheme. For more updates keep visiting to our page regularly.

Leave a Comment