×
Advertisement

गुजरात मुख्यमंत्री निदान योजना

Advertisement

गुजरात सरकार द्वारा राज्य में मुफ्त चिकित्सा जाँच प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री निदान योजना शुरू की है। योजना के तहत सभी नागरिकों को चिकित्सा जाँच व अन्य सेवाएं मुफ्त में प्रदान की जायेगी। आज आए दिन किसी न किसी समस्या व बीमारी से हर व्यक्ति परेशान और बढती मँहगाई के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं ले पाना उसके लिए मुश्किल होता जा रहा है या कहे कि आम जन कई बार आर्थित तंगी या निजी होस्पीटलस के खर्चे नहीं वहन कर पाता। ऐसी परिस्थितियों के निदान तथा जन-2 तक बेहतर व उचित स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से सरकार ने ये फैसला लिया है। ये योजना राज्य के 9,156 उप स्वास्थ्य केंद्र, 1,342 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 331 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 33 उप जिला और 22 जिला अस्पताल और 16 चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त चिकित्सा परीक्षण और नैदानिक सेवाएं उपलब्ध करायेगी। योजना संबंधित अन्य जानकारी के लिए अंत तक पूरा आर्टिकल अवश्य पढें।

गुजरात मुख्यमंत्री निदान योजना

गुजरात मुख्यमंत्री निदान योजना आम नागरिकों को जो प्राईवेट अस्पतालों का खर्चा वहन नहीं कर पाते उन्हें मुफ्त चिकित्सा जाँच प्रदान करने के लक्ष्य से शुरू की गई है। योजना की शुरूआत 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस वाले दिन शुरू की गई थी।

Advertisement
योजना का नाम गुजरात मुख्यमंत्री निदान योजना
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई गुजरात सरकार द्वारा
लाभार्थी गुजरात राज्य के नागरिक
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया अपने निकटतम स्वास्थय केंद्र पर जाकर
मुख्य उद्देश्य मुफ्त चिकित्सा जाँच प्रदान करना
मुख्य लाभ आम नागरिकों को जो प्राईवेट अस्पतालों का खर्चा वहन नहीं कर पाते।
प्रोत्साहन धनराशि प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त चिकित्सा परीक्षण व अन्य सुविधाएं
योजना श्रेणी गुजरात सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट www.gujhealth.gov.in

गुजरात मुख्यमंत्री निदान योजना के अंतर्गत जाँच सुविधाएं – 

  • रक्त परीक्षण, मूत्र परीक्षण, रक्त समूह परीक्षण, गुर्दे, पीलिया, मधुमेह, टाइफाइड परीक्षण सहित अधिकांश सामान्य चिकित्सा सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध होंगी।
  • साथ ही क्लीनिकल पैथोलॉजी, जीव रसायन, कीटाणु-विज्ञान, रेडियोलोजी, कार्डियलजी जैसी चिकित्सा परीक्षण भी इसमें शामिल होंगे।

जरूरतमंद नागरिक अपनें नजदीकी स्वास्थय केंद्र पर जाकर या  गुजरात स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.gujhealth.gov.in  से भी योजना की जानकारी ले सकते हैं। ये सेवाएं हर नागरिक के लिए उपलब्ध है।

Advertisement

Leave a Comment