Advertisement

गुजरात किसान फ्री स्मार्टफोन स्कीम

Advertisement

डिजीटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए हर एक राज्य सरकार नये-2 तरीकों को अपना रही है। युवा पीढी तो पहले से ही इससे परिचित है और रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने के लिए इसका प्रयोग भी खूब करती है। राज्य सरकारें अब युवाओं कोे साथ अन्य नागरिकों को भी इसके उपयोग के लिए प्रेरित कर रही है। हाल ही में राजस्थान सरकार ने महिलाओं को मुफ्त समार्टफोन देने की स्कीम चलाई थी। इसी दिशा में एक पहल गुजरात सरकार द्वारा भी की गई है गुजरात किसान फ्री स्मार्टफोन स्कीम के नाम से। जिसमें सरकार अपने किसानों को स्मार्टफोन खरीदने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। योजना के लिए आवेदन कैसे करें, कितनी कीमत पर क्या सब्सिडी मिलेगी इन सब की जानकारी के लिए अंत तक पूरा आर्टिकल पढें।

गुजरात किसान फ्री स्मार्टफोन स्कीम

गुजरात किसान फ्री स्मार्टफोन स्कीम राज्य के किसानों को भी डिजीटल सुविधाओं से परिचित करवाने व उनका प्रयोग कर इनसे लाभ उठाने के लक्ष्य से शुरू की गई है।  23 फरवरी 2022 को गुजरात सरकार ने किसानों को स्मार्टफोन सब्सिडी बांटना शुरू कर दिया है। 15,000 रुपये तक के स्मार्टफोन की खरीद के लिएअधिकतम 6,000 रुपये तक का खर्चा राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा। इसे ऐसे भी कह सकते है कि स्मार्टफोन की लागत का 40 प्रतिशत भाग सरकार द्वारा उठाया जायेगा। कृषि विभाग को स्मार्टफोन के लिए किसानों से कुल 40,016 आवेदन प्राप्त हुए हैं। किसानों को स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के लिए बजट आवंटन 15 करोड़ रुपये है। 15000 हजार रूपयें से ऊपर की कीमत के फोन पर सरकार केवल 10 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान करेगी। साथ ही ये योजना केवल स्मार्टफोन की कीमत के लिए मान्य है, न कि किसी अन्य सामान जैसे कि पावर बैकअप डिवाइस, ईयरफोन, चार्जर आदि के लिए। सभी भूमिधारक किसान इस योजना के लिए पात्र हैं, लेकिन एक संयुक्त परिवार में केवल एक लाभार्थी ही पात्र है

Advertisement
योजना का नाम गुजरात किसान फ्री स्मार्टफोन स्कीम
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई गुजरात सरकार द्वारा
लाभार्थी गुजरात राज्य के किसान
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य स्मार्टफोन खरीदने के लिए किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना
मुख्य लाभ स्मार्टफोन किसानों को कृषि और प्रासंगिक मौसम पूर्वानुमानों के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद करेंगे इस ज्ञान का उपयोग वे अपनी खेती में कर अपनी फसल को बेहतर बना सकते है। जिससे उनकी आय में भी वृद्धि हौगी।
प्रोत्साहन धनराशि स्मार्टफोन खरीदने के लिए 6,000 रुपये या स्मार्टफोन की लागत का 40% खर्च सरकार प्रदान करेगी।
योजना श्रेणी गुजरात सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट ikhedut.gujarat.gov.in

स्कीम के लिए आवेदन –

  • आवेदन के लिए इस वेबसाइट  ikhedut.gujarat.gov.in का प्रयोग कर सकते है।

Leave a Comment