Advertisement

रोजगार विभाग पोर्टल, गोवा

Advertisement

गोवा सरकार द्वारा रोजगार की तलाश कर रहे नागरिकों का डाटा तैयार करने के लिए एक सरकारी पोर्टल लांच किया गया है। जिसके माध्यम से सरकार युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार नौकरी के अवसरों से अवगत करवा सकेगी। इस पोर्टल का नाम है रोजगार विभाग पोर्टल, गोवा। इच्छुक उम्मीदवार पोर्टल पर जाकर अपना रेजिस्ट्रेशन करवा सकते है। सरकार द्वारा Labour and Employment Card भी issue करने के आदेश जारी किए गए है। हर आवेदक के लिए इस कार्ड के लिए रेजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। आवेदक पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन जमा कर इसका लाभ ले सकते है। पोर्टल बारे अन्य जानकारी नीचे दी गई है।

Advertisement

रोजगार विभाग पोर्टल, गोवा

रोजगार विभाग पोर्टल, गोवा पर आवेदन प्रक्रिया के लिए goaonline.gov.in पर जाइए। इस पर जाकर Register के बटन पर क्लिक करें। फिर अपनी पूछी गई सारी जानकारी फॉर्म में भर दे। फॉर्म सबमिट कर अपना लॉगइन डिटेलस नोट कर लें। इन्ही डिटेलस के साथ पोर्टल पर लॉगइन संभव है। पोर्टल पर Register करने के बाद आवेदक को समय-2 पर सरकारी तथा अर्ध सरकारी विभागों में निकले आवेदन की जानकारी मिल सकेगी।

योजना का नाम रोजगार विभाग पोर्टल, गोवा
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई  गोवा सरकार द्वारा
लाभार्थी  गोवा राज्य की पंजीकृत नागरिक
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य Employed and unemployed दोनों का डाटाबेस तैयार करना।
मुख्य लाभ वेकेंसी रिलेटड जानकारी मिल सकेगी तथा युवा अपनी योग्यता अनुसार नौकरी पा सकेंगे।
प्रोत्साहन धनराशि कोई नहीं
योजना श्रेणी  गोवा सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट goaonline.gov.in

Goa Labour and Employment Card (L&E Card) –

Employment exchange Goa के पोर्टल के पर L&E Card के लिए रेजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। ये एक unique identification number है जिस पर आवेदक की सारी Employment history available होगी। रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया निशुल्क है परंतु कार्ड के लिए 75 रूपये देने पडेंगे। 

ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए हमसे जुडें रहें तथा रेगुलरली हमारे पेज पर विजीट करें।

Leave a Comment