Advertisement

साइबर क्राइम पोर्टल

Advertisement

जहाँ एक ओर साइंस और टेक्नोलॉजी प्रगति कर रहे है और इंसान के जीवन को दिन-प्रतिदिन आरामदायक बना रही है। वही दूसरी ओर कुछ लोग इनका गलत उपयोग भी करते है। Internet, social media के द्वारा सारा संसार एक-दूसरें से जुडा हुआ है। सोशल मीडिया के अनेक प्लेटफॉर्म हर व्यक्ति को स्वयं को express करने के अवसर प्रदान करते है। परंतु इन्ही सोशल मीडिया साइटस को आज कुछ लोग गलत कंटेन्ट शेयर करने के लिए भी यूज करते है जैसे चाइल्ड पॉर्नोग्राफी, sexual abuse, and other women related offences, etc.  इसी समस्या पर रोक लगाने व ऐसे लोगों के प्रति शिकायत दर्ज की जा सके इसके लिए केन्द्र सरकार ने साइबर क्राइम पोर्टल लांच किया है। ये पोर्टल महिलाओं व बच्चों के प्रति होने वाले साइबर क्राइम के खिलाफ कम्प्लेट दर्ज करने व  उस पर कार्यवाही में सहायता प्रदान करता है। पोर्टल द्वारा मिलने वाली अन्य सुविधाओं के लिए पूरा आर्टिकल अंत तक जरूर पढें।

Advertisement

साइबर क्राइम पोर्टल

साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायतकर्ता बिना अपनी पहचान बताएं online Child Pornography (CP) / Child Sexual Abuse Material (CSAM) or sexually explicit content such as Rape / Gang Rape (CP / RGR) content के विषय में रिपोर्ट कर सकता है। हर राज्य का पुलिस प्रशासन इन रिपोर्टस की जाँच कर शिकायतकर्ता को इंसाफ दिलवाने में मदद करेगा और आगे भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके इसके लिए भी भरपूर प्रयास करेगा।

योजना का नाम साइबर क्राइम पोर्टल
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई केन्द्र सरकार द्वारा
लाभार्थी देश की महिलाएं व बच्चे
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य साइबर क्राइम को रोकने व उसकी रिपोर्ट करवाने में सहायता प्रदान करना
मुख्य लाभ महिलाओं व बच्चों के प्रति होने वाले अनेक महिलाएं व साइबर क्राइमस को रोका जा सकेगा और समाज में सुरक्षा का माहौल स्थापित हो सकेगा।
पोर्टल किसलिए शुरू किया गया औरतों और बच्चों को इन्साफ दिलाने के लिए शिकायत दर्ज करने बारे
योजना श्रेणी केन्द्र सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट cybercrime.gov.in

 

साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत कैसे दर्ज करें –

  • सबसे पहले cybercrime.gov.in पर जाकर Report women and children related crime वाले टैब पर क्लिक करें।
  • Report Anonymously पर क्लिक करें।
  • अगर आपको साइबर क्राइम के बारे में ओर जानकारी लेनी है तो learn about cyber crime पर क्लिक करें।
  • अगर शिकायत दर्ज करनी है तो File a complaint पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करें।
  • Complaint का फॉर्म भरकर इसे सबमिट करें।
  • आप इसी पोर्टल से अपनी Complaint को समय -2 पर track भी कर सकते है कि इस पर कितनी कार्यवाही हुई है।

Leave a Comment