Advertisement

वाईएसआर चेयुता योजना

Advertisement

आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य की महिलाओं को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से ईएसआर चेयुता योजना की शुरूआत की है। योजना के अंतर्गत 45 से 60 वर्ष की महिलाओं को सरकार द्वारा 4 साल मे कुल 75,000 रूपयें की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी यानि प्रतिवर्ष 18,750 रूपयें दिये जायेंगे। योजना का लाभ राज्य की महिलाएं ही ले सकेगी। ये योजना महिलाओं को उनकी आवश्यकताओं को पूर्ण करने तथा समाज में एक सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करने में मदद करेगी। योजना केवल  SC, ST, BC and minority communities की महिलाओं के लिए है। योजना संबंधित अन्य जानकारी नीचे आर्टिकल में दी गई है।

Advertisement

वाईएसआर चेयुता योजना

वाईएसआर चेयुता योजना राज्य की 26 लाख महिलाओंं को लाभान्वित करने के लक्ष्य से शुरू की गई थी। जिसमें सरकार आवेदक महिला को 4 वर्ष में कुल 75,000 रूपयें की धनराशि प्रदान की जायेगी। योजना के द्वारा लाभार्थी महिलाएं अपनी दैनिक जरूरतें स्वयं ही पूरी कर पाने में सक्षम होगी उन्हें आर्थिक रूप से दूसरों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पडेगी। साथ ही आवेदक को अपने सभी जरूरी दस्तावेज जैसे age proof, address proof, domicile, Aadhar card, caste certificate, bank account and its details की आवश्यकता पडेगी।

योजना का नाम वाईएसआर चेयुता योजना
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई आंध्र प्रदेश  सरकार द्वारा
लाभार्थी राज्य की पंजीकृत महिला
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना
मुख्य लाभ महिलाएं अपनी आवश्यकताओं को पूर्ण करने में सक्षम होगी तथा समाज में एक सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर सकेगी
प्रोत्साहन धनराशि Rs. 75,000 (चार साल में)
योजना श्रेणी आंध्र प्रदेश सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट navasakam2.apcfss.in

वाईएसआर चेयुता योजना के लिए पात्रता शर्ते –

  • महिला की आयु सीमा 45 से 60 वर्ष है।
  • महिला आंध्र प्रदेश राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • केवल SC, ST, BC or minority community की महिलाएं ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है।
  • आवेदक या उसके परिवार के किसी सदस्य के पास कोई सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास four-wheeler नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक की Monthly Power Consumption 300 Units per monthसे ऊपर नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास 3 Acres of Wetland or 10 Acres of Dry Land से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया –

  1. आवेदक को अपने सारे documents के साथ ग्रामीण सचिवालय के कार्यालय में जाकर फॉर्म भरना होगा।
  2. वो आवेदक जिनका नाम Beneficiary list में होगा उन्हें ही योजना का लाभ मिलेगा।
  3. आवेदक आधिकारिक वेबसाइट navasakam2.apcfss.in पर जाकर भी Beneficiary list में अपना नाम चेक कर सकता है।

Leave a Comment