Advertisement

राजस्थान विद्या संबल योजना

Advertisement

आज का युग जानकारी का युग है। किसी भी प्रकार की जानकारी से आज हम सिर्फ एक क्लिक की दूरी पर है। परंतु किसी भी नॉलेज को सिर्फ जानना जरूरी नहीं है उसको सही तरह से समझना और उसका ऐप्लिकेशन को जानना भी महत्वपूर्ण है। जहाँ एक और ऑनलाइन शिक्षा का आज विस्तार होता जा रहा है जिसमें अध्यापक और शिक्षक virtually तो एक-दो के सामने होते है, बिना स्थान और समय की सीमा के एक साथ बहुत बडी संख्या में अनेकों तक पहुंचा जा सकता है। कई बार स्कूल, कॉलेज एवं सरकारी शिक्षण संस्थानों में कई बार स्टाफ की कमी होने के कारण ऐसे माध्यमों का सहारा भी लेना पडता है।परंतु पारंपरिक तरीके से दी जा रही शिक्षा के महत्व को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। पाठ्यक्रम समय से पूरा करा पाने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान विद्या संबल योजना की शुरूआत करने की घोषणा बजट 2021-22 के दौरान की गई थी। परंतु इस वर्ष इस योजना को शुरू कर दिया गया है और इसके लिए आवेदन पत्र भी मँगवाए गए है। इस आर्टिकल के माध्यम से योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Advertisement

राजस्थान विद्या संबल योजना

राजस्थान विद्या संबल योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा संचालित स्कूल, कॉलेज एवं सरकारी शिक्षण संस्थानों में स्टाफ की कमी पूर्ण करने के लिए Guest Faculty की नियुक्ति की जाएगी। शिक्षण संस्थानों में समय से पाठ्यक्रम पूरा हो सकेगा इसके लिए ये योजना के कार्य को आगे बढाया गया है। योजना के द्वारा राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था में गुणवत्तापूर्ण सुधार लाया जा सकेगा और बेरोजगार अभ्यर्थियों को भी रोजगार भी प्राप्त हो सकेगा। 2 से 4 नवंबर तक योजना के तहत आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। 12 नवंबर को आवेदनों की जांच के बाद कार्य ग्रहण के आदेश जारी किये जायेंगे।

योजना का नाम राजस्थान विद्या संबल योजना
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई राजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थी राजस्थान राज्य के नागरिक व सेवानिवृत अध्यापक
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की नियुक्ति करना
मुख्य लाभ राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था में गुणवत्तापूर्ण सुधार लाया जा सकेगा और बेरोजगार अभ्यर्थियों को भी रोजगार प्राप्त हो सकेगा
आवेदन प्रक्रिया की अवधि 2 से 4 नवंबर तक
योजना श्रेणी राजस्थान  सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट

जल्द लॉन्च की जाएगी

उम्र सीमा –

  1. आवेदक की आयु 65 वर्ष की होनी चाहिए।
  2. सेवानिवृत्त शिक्षक 65 वर्ष तक के ही आवेदन कर सकते हैं।

योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया –

  • संबंधित स्कूल, कॉलेज एवं सरकारी शिक्षण संस्थानों में जाकर अपना आवेदन जमा करवाएं।
  • आपकी योग्यता के आधार पर ही नियुक्ति प्रदान की जायेगी। अभ्यार्थियों द्वारा आवेदन करने के बाद सूची तैयार की जाएगी। वरीयता सूची शैक्षिक योग्यता के प्राप्त अंकों का 75% और 25% शैक्षिक योग्यता के प्राप्तांक को जोड़कर तैयार की जाएगी

Leave a Comment