×
Advertisement

बिहार सरकार द्वारा हर घर बिजली योजना

Advertisement

हर घर बिजली योजना  बिहार सरकार द्वारा राज्य के हर घर तक बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। योजना के अंतर्गत ग्रामीण तथा शहरी दोनों क्षेत्रों में रहने वाले सभी गरीब परिवारों तक बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य लिया गया है। योजना के तहत राज्य के 50 लाख परिवारों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य लिया गया है ताकि राज्य की जनता के जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके। आज बिजली एक आधारभूत जरूरत है क्योकि हर एक उपकरण बिजली पर चलता है। ऐसे में इस बुनियादी जरूरत के पूरा न होने की हालत में राज्य आज भी कई बातों में पिछडा हुआ है। ये योजना अगर सफलतापूर्वक लागू की जायें तो सच में बिहार तथा उसके लोगों को उनकी उन्नति में बहुत मदद करेगी। योजना के विषय में अन्य जानकारी के लिए अंत तक पूरा आर्टिकल पढें।

हर घर बिजली योजना

बिहार राज्य में 50 प्रतिशत आबादी ऐसी है जो गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन व्यतीत करते है एवं इन परिवारों के पास बिजली कनेक्शन भी उपलब्ध नहीं है। हर घर बिजली योजना के तहत बिहार राज्य के ऐसे परिवारों को निशुल्क बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए जायेंगे। परंतु बिजली कनेक्शन लेने के बाद उपभोक्ताओं के द्वारा जितनी बिजली की खपत की जाएगी उन्हें उतना बिजली बिल का भुगतान अवश्य करना होगा। वे परिवार जिनके पास पहले से बिजली कनेक्शन है उन्हें योजना के तहत कवर नहीं किया जायेगा।

Advertisement
योजना का नाम हर घर बिजली योजना
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई बिहार सरकार द्वारा
लाभार्थी बिहार राज्य के वे सभी परिवार जिनके पास बिजली कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध नहीं है
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य हर घर में बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करना
मुख्य लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों तथा सभी गरीब परिवारों तक बिजली की सुविधा उपलब्ध करवा के उनके जीवन स्तर में योजना के अंतर्गत सुधार लाने में मदद मिलेगी।
प्रोत्साहन धनराशि निशुल्क बिजली कनेक्शन
योजना श्रेणी बिहार सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट

hargharbijli.bsphcl.co.in

हर घर बिजली योजना के लिए आवेदन –

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  hargharbijli.bsphcl.co.in पर जाएं।
  • Consumer suvidha activities के विकल्प में क्लिक करें।
  • नए विधुत सम्बन्ध हेतु आवेदन करें के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • अपने क्षेत्र के आधार पर नॉर्थ व साउथ किसी एक का चयन करें।
  • अपना मोबाइल नंबर एवं जिले का नाम दर्ज कर  Generate OTP के विकल्प पर क्लिक करें।आवेदन करने के लिए फॉर्म खुल जायेगा।
  • आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को भरकरके सभी दस्तावेजों को अपलोड करें तथा इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • इसी वेबसाईट से आप अपना आवेदन स्टेटस भी चेक कर सकते है तथा अन्य सुविधाओं का लाभ ले सकते है।
Advertisement

Leave a Comment