×
Advertisement

महाराष्ट्र डॉ. पंजाबराव देशमुख छात्रावास भत्ता योजना

Advertisement

कई बार योग्यता तथा रूचि होने के बावजूद कुछ छात्रों को आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से पढाई में परेशानियों का सामना करना पडता है जिसका असर उनकी पढाई पर देखने को मिलता है। खासकर मैडिकल क्षेत्र में शिक्षा बहुत मँहगी होने की वजह से ओर भी छात्रों को कठिनाई भी होती है। ऐसे में  अपने राज्य के मैडिकल से संबंधित पढाई कर रहे छात्रों को मदद करने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा डॉ. पंजाबराव देशमुख छात्रावास भत्ता योजना को शुरू किया गया था। योजना के तहत ऐसे छात्र जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख से कम है उन्हें सरकार द्वारा छात्रावास रखरखाव भत्ता दिया जायेगा। योजना की पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, कितना भत्ता दिया जायेगा इन सब की जानकारी नीचे के लेख में दी गई है। येजना का पूरी जाानकारी पाने के लिए आगे भी ऐसे ही हमारे साथ बने रहें।

डॉ. पंजाबराव देशमुख छात्रावास भत्ता योजना

चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान निदेशालय, महाराष्ट्र सरकार द्वारा डॉ. पंजाबराव देशमुख छात्रावास भत्ता योजना को संचालित किया जाता है। ऐसे छात्र जिन्होनें सरकारी सहायता प्राप्त / निगम / निजी गैर-सहायता प्राप्त कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीपीटीएच, बीओटीएच, बीएससी नर्सिंग, बीयूएमएस, बीपी एंड ओ, बीएएसएलपी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया हो उन्हें ये भत्ता दिया जाता है। इस वर्ष इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख है 31 मार्च 2023। आवेदक इस तारीख तक अप्लाई कर सकते है। मुंबई, पुणे, नागपुर, औरंगाबाद में पढ़ने वाले छात्रों के लिए (जिनकी annual income 8 lakh से कम है उन्हें 3,000 रुपये, जिनके माता-पिता आपलभुधरक शेतकारी / पंजीकृत मजदूर हैं उन्हें 30,000 रूपये) और महाराष्ट्र में अन्य स्थानों के लिए (2,000 रुपये तथा जिनके माता-पिता आपलभुधरक शेतकारी / पंजीकृत मजदूर हैं उन्हें 20,000 रूपये) दिए जायेंगे।

Advertisement
योजना का नाम डॉ. पंजाबराव देशमुख छात्रावास भत्ता योजना
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई महाराष्ट्र सरकार द्वारा
लाभार्थी महाराष्ट्र राज्य की पंजीकृत महिला
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य MBBS, BDS, BAMS, BHMS, BPTH, BOTH, B.Sc. Nursing,  में पढ़ने वाले छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए, चयनित छात्रों को छात्रावास रखरखाव भत्ता देना
आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023
प्रोत्साहन धनराशि  एक साल में 10 महीने की अवधि के लिए छात्रावास रखरखाव भत्ता
योजना श्रेणी  महाराष्ट्र सरकार योजनाएं
कैसे अप्लाई करें MahaDBT portal

योजना के लिए पात्रता –

  • आवेदक छात्र महाराष्ट्र के निवासी हो।
  • सामान्य वर्ग और SEBC श्रेणी के तहत प्रवेश लिया हो और अल्पभूधरक शेतकरी/पंजीकृत मजदूरों की संतान हो।
  • परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से कम  हो।
  • आवेदक ने सरकारी सहायता प्राप्त / निगम / निजी गैर-सहायता प्राप्त कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीपीटीएच, बीओटीएच, बीएससी नर्सिंग, बीयूएमएस, बीपी एंड ओ, बीएएसएलपी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया हो।
  • मुंबई, पुणे, औरंगाबाद, नागपुर या महाराष्ट्र के अन्य स्थानों में छात्रावास में प्रवेश लिया हो।

 जरूरी दस्तावेज –

आवेदक को निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।

  1. निवास प्रमाणपत्र
  2. HSC and SSC  Detailed Mark sheet
  3. माता-पिता का Income Certificate
  4. शपथ पत्र
  5. आधार कार्ड
  6. पिता और छात्र का का पैन कार्ड, माता का पैन कार्ड (वैकल्पिक)
  7. पंजीकृत मजदूर/अप्लाभुदारक शिकारी को तहसीलदार से स्वीकृत प्रमाण पत्र/ तथा माता-पिता का आय प्रमाण पत्र
आवेदन प्रक्रिया
  1. आवेदन के लिए छात्रों को MahaDBT portal पर जाकर अपना पंजीकरण करवा योजना के लिए फॉर्म भरना होगा।

 

Advertisement

Leave a Comment