पत्रकार देश व समाज में घट रही विभिन्न घटनाओं से हमें प्रतिदिन अवगत कराते है। इनका कार्य भी ज्यादात्तर चुनौतियों से भरा होता है। फिर भी एक पत्रकार अपनी पूरी मेहनत से सच और सही खबर आम जनता को पहुंचाने के अपने इस कर्तव्य को बखूबी निभाता है। कई बार इन्हें जोखिम भरें स्थानो पर भी अपने काम के लिए जाना पडता है जिसकी वजह से इनकी जान को भी नुकसान होता है। साथ ही कोरोना काल भी जहाँ एक ओर सब कुछ समय के लिए रोक दिया गया था तो भी पत्रकार अपनी डयूटी पर तैनात थे। ये समय इनके लिए भी बहुत चुनौतियों पूर्ण रहा। इसी समय पर पत्रकारों के लिए Odisha Govt. के द्वारा स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की गई थी। योजना का नाम है उडीसा गोपबंधु संबाधिका स्वास्थ्य बीमा योजना। योजना के तहत सभी काम करने वाले पत्रकारों को धनराशि के रूप में 2 लाख प्रति वर्ष का बीमा मिलेगा। योजना बारे में अन्य जानकारी के लिए आगे के आर्टिकल में दी गई है।
उडीसा गोपबंधु संबाधिका स्वास्थ्य बीमा योजना
उडीसा गोपबंधु संबाधिका स्वास्थ्य बीमा योजना उडीसा सरकार द्वारा राज्य के पत्रकारों के लिए शुरू की गई एक स्वास्थ्य बीमा योजना है।योजना का शुभारंभ स्वयं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जी के द्वारा किया गया था। योजना का लाभ राज्य के 6500 मीडियाकर्मी को दिया जाएगा। योजना के तहत सभी मीडिया वालों को 2 लाख रुपये तक का बीमा प्रति वर्ष दिया जाएगा। पत्रकार के परिवार से कम से कम 5 सदस्य ओडिशा पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कवर किए जायेंगे। योजना में सरकारी और निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज शामिल है। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को अपने संबंधित जिलें में जिला सूचना और जनसंपर्क अधिकारी (DIPRO) से अपना स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनवाना होगा। इस कार्ड के आधार पर ही आवेदनकर्त्ता को योजना का लाभ मिलना शुरू होगा।
योजना का नाम | उडीसा गोपबंधु संबाधिका स्वास्थ्य बीमा योजना |
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई | उडीसा सरकार द्वारा |
लाभार्थी | उडीसा राज्य के पत्रकारों के लिए |
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया | ऑफलाइन माध्यम द्वारा |
मुख्य उद्देश्य | मीडिया वालों को 2 लाख रुपये तक का बीमा प्रति वर्ष के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करना |
मुख्य लाभ | पत्रकारों को इलाज में सहायता मिलेगी और वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान भी रख सकेंगे। आर्थिक बोझ से भी उन्हें कुछ निजात मिलेगी। |
प्रोत्साहन धनराशि | 2 लाख रुपये तक का बीमा प्रति वर्ष |
योजना श्रेणी | उडीसा सरकार योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | उपलब्ध नहीं |
उडीसा गोपबंधु संबाधिका स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ –
- मीडियाकर्मियों को सरकार द्वारा बीमा कवरेज के रूप में आर्थिक सहायता मिलेगी।
- इसका लाभ मीडियाकर्मियों के परिवार के कम से कम 5 सदस्य भी उठा सकेंगे।
- पत्रकार आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगे।