जैसा कि योजना को नाम से ही स्पष्ट है इसके अंतर्गत सरकार आम जनता को Medicinal plants की saplings free में उपलब्ध करायेगी।
योजना के तहत सरकार हर परिवार को चार औषधीय पौधे “तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा और कालमेघ” के दो-दो पौधे यानि एक बार में कुल 8 पौधे मिलेंगे और पांच साल में तीन बार अर्थात हर परिवार को कुल 24 पौधे दिये जाएंगे।
मुख्य लाभ-आम जन के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए औषधियो के उपयोग को बढावा मिलेगा।
योजना की प्रक्रिया-आम जनता को Medicinal plants की saplings free में उपलब्ध करायी जायेगी।