पंजाब करियर मार्गदर्शन पोर्टल

लाभार्थी पंजाब राज्य के सभी 9वीं से 12वीं कक्षा के चात्र

मुख्य उद्देश्य छात्रो को सही करियर और विषय चुनने में मदद करना और उनके चुने विषय के साथ भविष्य में क्या -2 अवसर उनको मिल सकते है इसकी जानकारी प्रदान करना।

मुख्य लाभ बेरोजगारी की समस्या पर कुछ काबू पाया जा सकेगा, छात्र सशक्त व आत्मनिर्भर बनेंगे। सही करियर के चुनाव से वे हर तरह से स्वयं तथा समाज की उन्नति में सहायक सिद्ध होंगे।