केरल के अक्षम मात-पिता के बच्चों को शिक्षण सहायता प्रदान करना
दोनों माता-पिता अक्षम (डिसेबल्ड) होने या दोनों में से कोई एक भी अक्षम होने पर भी बच्चे को इस योजना का लाभ मिल सकता है। छात्रवृत्ति राशि 300 रूपये से लेकर 1000 रूपयें तक प्रदान की जाती है।
कक्षा 1 से 5 को 300 रूपयें, कक्षा 6 से 10 को 500 रूपयें, कक्षा 11 से 12 को 750 रूपयें, और उच्च शिक्षा के लिए 1000 रुपयें।
हर जिले से कुल 25 बच्चों को इस योजना के अंतर्गत 10 महीने के लिए एक सहयोग राशि दी जायेगी।