Skip to content
Advertisement

महाराष्ट्र बाल संगोपन योजना @womenchild.maharashtra.gov.in

  • by

समाज का हर नागरिक आज किसी न किसी समस्या का सामना कर रहा है। राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी नित नई समस्याएं उभर कर सामने आ रही है। ऐसी ही एक समस्या है बच्चों की शिक्षा के बारे में। समाज में हम देखते है कि कई बच्चे आज भी शिक्षा के अधिकार से वंचित है वे स्कूल नहीं जा पाते। ज्यादातर इस श्रेणी में वो बच्चे आते है जो अनाथ व बेसहारा होते है अर्थात जिनका ध्यान रखने के लिए यो तो उनके माँ-बाप जीवित नहीं होते या किसी ओर कारण से उनके मात-पिता उनके पास नहीं होते। कई बार एकल मात-पिता के केस में ऐसी समस्याएं देखने को मिली है जहां वो अपने बच्चे की पढाई की ओर ध्यान नहीं दे पाते। ऐसे बच्चों की पहचान कर उन्हे शिक्षा के लिए मदद करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के अंदर एक योजना चलाई है जिसका नाम है बाल संगोपन योजना। योजना क्या है, किसके लिए है आदि की संक्षिप्त जानकारी नीचे दी गई है इसे जरूर पढें।

महाराष्ट्र बाल संगोपन योजना

महाराष्ट्र बाल संगोपन योजना महाराष्ट्र सरकार के  महिला तथा बाल विकास विभाग द्वारा संचालित की जाती है। इसके अंतर्गत अनाथ, बेसहारा व एकल अभिभावक के बच्चे की पहचान कर उन्हें अपनी शिक्षा के लिए  425 रूपये की मासिक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। योजना का लआब केवल 1 से 18 वर्ष के बच्चो को ही दिया जायेगा।  इस योजना का लाभ न केवल एकल अभिभावक के बच्चे बल्कि वो बच्चे भी उठा सकते है जिनके परिवार में कोई आर्थिक संकट है, बच्चे के माता पिता की मृत्यु हो गई है, माता-पिता तलाकशुदा है या माता-पिता अस्पताल में भर्ती हैं। योजना का एक तरह से सिर्फ यही उद्देश्य है कि बच्चें की पढाई किसी भी हालत में न रूके और वो अपने भविष्य को बनाने पर ध्यान दे।

Advertisement
योजना का नाम महाराष्ट्र बाल संगोपन योजना
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई महाराष्ट्र सरकार के  महिला तथा बाल विकास विभाग
लाभार्थी महाराष्ट्र राज्य के बच्चे
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य उन सभी अभिभावकों के बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है जो किसी कारण वश अपने बच्चों को शिक्षा प्रदान नहीं कर पाते। इस योजना के माध्यम से राज्य के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़ेगा।
मुख्य लाभ एकल अभिभावक के बच्चे को अपनी शिक्षा के लिए प्रति माह 425 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी
प्रोत्साहन धनराशि प्रति माह 425 रूपये
योजना श्रेणी  सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट womenchild.maharashtra.gov.in

महाराष्ट्र बाल संगोपन योजना

आवेदक आफिशियल वेबसाइट womenchild.maharashtra.gov.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र भर सकता है। आवेदन के पश्चात आवेदक की पहचान कर उसे इस योजना के तहत लाभ मिलना शुरू हो जायेगा। साथ ही आवेदक को निम्नलिखित दस्तावेज भी जमा प्रस्तुत करने होंगे

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • लाभार्थी के अभिभावकों की पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • यदि अभिभावक की मृत्यु हो गई है तो मृत्यु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *